Panic due to fire on the third floor of a private hospital | प्राइवेट हॉस्पिटल की तीसरी मंजिल…

दौसा शहर के लालसोट रोड पर स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में आग लगने से हड़कंप मच गया। घटनाक्रम कृष्णा हॉस्पिटल का है, जहां अचानक धुआं उठता दिखा तो अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सूचना पर पुलिस और दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया।
.
दरअसल, हॉस्पिटल की तीसरी मंजिल पर स्थित लेबर रूम के विंडो एसी में अचानक आग लग गई। जिसके चलते लेबर रूम में रखे सामान ने आग पकड़ ली और पूरे अस्पताल परिसर में धुंआ ही धुंआ हो गया। परिसर में धुआं होने से लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी अफरा-तफरी मच गई और लोग दौड़ते हुए अस्पताल से बाहर आ गए।
हॉस्पिटल स्टॉफ ने फायर सिस्टम से आग पर काबू पाया। वहीं नगर परिषद के फायर स्टेशन से मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। गनीमत रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
डिप्टी एसपी रविप्रकाश शर्मा और कोतवाली इंचार्ज सुधीर उपाध्याय भी मौके पर पहुंचे, जहां तीसरी मंजिल पर मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित नीचे उतारा गया। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच में जुटी है। लेकिन प्रथम दृष्टया आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।