भारत के बाद इंग्लैंड ने किया ODI वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय स्क्वाड का एलान, बड़े-बड़े दिग्गजों…

इंग्लैंड ने महिला एकदिवसीय वर्ल्ड कप 2025 के लिए अपना स्क्वाड घोषित कर दिया है. नैट साइवर ब्रंट, विश्व कप में इंग्लैंड टीम की कप्तानी करेंगी, जिसमें हेदर नाइट, डैनी वायट हॉज और साराह ग्लेन जैसे सीनियर खिलाड़ी शामिल किए गए हैं. हेदर नाइट को इसी साल मई में हैमस्ट्रिंग की चोट आई थी, लेकिन समय रहते फिट होकर उन्होंने वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड स्क्वाड (Women ODI World Cup 2025 All Squads) में वापसी की है. बता दें कि विश्व कप टूर्नामेंट 30 सितंबर से शुरू होकर 2 नवंबर तक चलेगा. इससे पहले भारत भी अपने वर्ल्ड कप स्क्वाड की घोषणा कर चुका है.
यह नैट साइवर ब्रंट के लिए बतौर कप्तान और बतौर हेड कोच शार्लेट एडवर्ड्स के लिए पहला ICC टूर्नामेंट होगा. केट क्रॉस, माइया बाउचर और एलीस-डेविडसन रिचर्ड्स को टीम में जगह नहीं मिली है. वहीं डैनी वायट हॉज ने इसी साल भारत के खिलाफ सीरीज मिस कर दी थी, लेकिन अब उनकी वर्ल्ड कप स्क्वाड में वापसी हुई है. साराह ग्लेन और सोफी एक्लेस्टोन समेत इंग्लैंड ने अपनी टीम में चार स्पिनर शामिल किए हैं. बाकी दो स्पिनरों के नाम चार्ली डीन और लिंसे स्मिथ हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका के मैदानों में खेला जाएगा, जहां स्पिनरों को अच्छी खासी मदद मिलने की उम्मीद है.
वर्ल्ड कप का शेड्यूल पहले ही जारी हो चुका है, लेकिन एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले मैचों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जा सकता है. इंग्लैंड को अपना पहला मैच 3 अक्टूबर को बेंगलुरु में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना था, लेकिन एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर फैसला आने के बाद ही इंग्लैंड के मैच और पूरे शेड्यूल की पुष्टि हो जाएगी.
ODI वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड: नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), सोफी एक्लेस्टोन, एमी जोन्स, टैमी ब्यूमोंट, हीदर नाइट, डैनी व्याट-हॉज, चार्ली डीन, लॉरेन बेल, सोफी डंकले, एम अर्लट, लिंसे स्मिथ, सारा ग्लेन, एम्मा लैम्ब, एलिस कैप्सी, लॉरेन फाइलर
यह भी पढ़ें: