आप पर कम फोन पर ज्यादा ध्यान दे रहा पति? लड़की का चक्कर ही नहीं ये भी हो सकती है वजह

आजकल ज्यादातर पत्नियां यह शिकायत करती हैं कि उनके पति घर पर होने के बावजूद फोन में ज्यादा बिजी रहते हैं. बात करते समय भी नजरें स्क्रीन पर रहती हैं. अक्सर महिलाओं को लगता है कि इसके पीछे किसी लड़की या अफेयर की वजह हो सकती है. लेकिन सच यह है कि हर बार फोन में बिजी रहना किसी रिश्ते की समस्या नहीं, बल्कि कई और कारण भी हो सकते हैं. आइए जानते हैं कुछ कारण, जिनसे पति फोन पर ज्यादा समय बिता सकते हैं.
काम का प्रेशर और जिम्मेदारियां
आजकल ज्यादातर काम ऑनलाइन हो गए हैं. ऑफिस ईमेल से लेकर मीटिंग तक, सब कुछ फोन पर आ जाता है. ऐसे में पति का देर रात तक फोन पर रहना सिर्फ काम की वजह से भी हो सकता है.
सोशल मीडिया की आदत
सोशल मीडिया आज के दौर में लोगों की दिनचर्या का हिस्सा बन गया है. फेसबुक, इंस्टाग्राम या यूट्यूब पर स्क्रॉलिंग करते-करते लोग वक्त का अंदाजा ही नहीं लगा पाते. हो सकता है आपके पति को यह आदत लग गई हो और वे बिना वजह भी फोन हाथ में रखते हों.
रिलैक्सेशन का तरीका
कुछ लोग स्ट्रेस कम करने या दिमाग को रिलैक्स करने के लिए फोन चलाते हैं. गेम्स खेलना, वीडियो देखना या न्यूज पढ़ना उनके लिए दिमागी आराम का जरिया हो सकता है.
दोस्तों से कनेक्ट रहना
शादी के बाद भी दोस्तों से जुड़ाव बना रहता है. कई बार पति देर तक दोस्तों के साथ चैट या कॉल पर बिजी रहते हैं. इसका मतलब यह नहीं कि उनका किसी और से चक्कर है.
टेक्नोलॉजी पर बढ़ती निर्भरता
आज की लाइफस्टाइल में लोग हर काम के लिए फोन पर निर्भर हो गए हैं. शॉपिंग, बैंकिंग, एंटरटेनमेंट सब कुछ मोबाइल से होता है. यही वजह है कि फोन हाथ से छूटता नहीं है.
क्या करें?
- सबसे पहले बिना शक किए पति से सामान्य तरीके से बात करें.
- उनके काम और जरूरतों को समझें.
- साथ में क्वालिटी टाइम बिताने की कोशिश करें.
- घर पर “नो फोन टाइम” तय करें, जैसे खाने के वक्त या सोने से पहले.
हर बार पति के फोन पर ज्यादा समय बिताने का मतलब अफेयर नहीं होता. कई बार यह लाइफस्टाइल की आदतें, काम का दबाव या स्ट्रेस की वजह से भी हो सकता है. इसलिए पहले स्थिति को समझें और शांत तरीके से बातचीत करें. सही कम्युनिकेशन से रिश्ते में विश्वास और मजबूत हो सकता है.
इसे भी पढ़ें- ऐंठन, यूरिन इंफेक्शन और बोलने में भी दिक्कत, जानें कितनी खतरनाक बीमारियों से जूझ रहे विनोद कांबली?