राज्य

Demonstration at SP office against the murder of a minor Hanumangarh Rajasthan | नाबालिग की…

नाबालिग की रेप के बाद हत्या करने के आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर SFI ने किया प्रदर्शन।

हनुमानगढ़ में एक नाबालिग बच्ची के साथ उसके मामा द्वारा किए गए रेप और हत्या के विरोध में छात्राओं ने प्रदर्शन किया है।

.

आरोपी ने रेप के बाद बच्ची के शव को एक सन्दूक में बंद कर दिया था। गुरुवार को एसएफआई के बैनर तले विभिन्न कॉलेजों की छात्राओं ने जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। छात्र नेता महेंद्र शर्मा के नेतृत्व में छात्राओं ने दोषी को फांसी की सजा देने की मांग की।

छात्राओं ने जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। उनका कहना था कि इस तरह की घटनाएं बेटियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े करती हैं। छात्र नेता महेंद्र शर्मा ने कहा कि त्वरित न्याय से आमजन का कानून में विश्वास बढ़ेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि कड़ी कार्रवाई न होने पर आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

प्रदर्शन में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष महेंद्र कुमार शर्मा, एसएफआई तहसील अध्यक्ष मोहित, इंशा, आनंद, शिला, मुश्ताक पठान, भूराराम, मांगीलाल, बिट्टू सिंह और पवन भाटी मौजूद थे। एसएफआई गर्ल्स विंग से मदीना बानो, पारुल, दिव्या, महक, रूपकंवर, दीपिका, पूजा, पुष्पा, नीलम, राजनदीप कौर और प्रियंका शर्मा सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button