युजवेंद्र चहल ने धनाश्री को एलिमनी में कितने करोड़ दिए? पूरी सच्चाई जानें

इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने साल 2020 में लव मैरिज की थी. हालांकि अब ये कपल तलाक लेकर अलग हो चुका है. वहीं तलाक के बाद ये खबरें सामने आ रही थी कि धनश्री ने 60 करोड़ की एलिमनी ली है. इसपर उनके पेरेंट्स ने सफाई देते हुए खबरों को झूठा बताया था. लेकिन अब असली एलिमनी का राज खुल गया है. तो चलिए जानते हैं कि जानिए चहल ने तलाक के लिए धनश्री को कितने करोड़ दिए थे.
धनश्री वर्मा ने कितनी एलिमनी ली?
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने करीब 6 महीने अलग रहने के बाद इसी साल की शुरुआत में एक-दूसरे से तलाक ले लिया था. वहीं बार एंड बेंच की एक रिपोर्ट की मानें तो युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा को एलिमनी के तौर पर 60 करोड़ रुपए नहीं बल्कि 4.75 करोड़ रुपए देने वाले हैं. रिपोर्ट के अनुसार इस रकम में से चहल 2.37 करोड़ पहले ही दे चुके हैं. बाकी रकम का भुगतान भी जल्द ही कर दिया जाएगा.
एक्ट्रेस की फैमिली ने दी थी सफाई
वहीं इससे पहले खबरें आ रही थी कि धनश्री ने 60 करोड़ की एलिमनी की डिमांड की है. इसपर उनके परिवार के एक सदस्य ने ‘बॉम्बे टाइम्स’ से बात की थी. उन्होंने कहा था कि, ‘एलिमनी को लेकर जो भी खबरें समाने आई है, वो बिल्कुल झूठी है, हम उनसे बहुत दुखी हैं. मैं बस ये साफ करना चाहता हूं, ना तो इतनी रकम कभी मांगी गई, ना डिमांड की गई और ना ही ऑफर की गई है. ये सिर्फ और सिर्फ अफवाहें हैं, जिनमें कोई सच्चाई नहीं है..’
तलाक के बाद टूट गई थी – धनश्री
धनश्री वर्मा ने हाल ही में अपने तलाक को लेकर ह्यूमन ऑफ बॉम्बे से बात की है. उन्होंने कहा कि, वो दौर बहुत बुरा था. उस वक्त सिर्फ मैं ही नहीं मेरी फैमिली भी टूट गई थी. मेरी मां ने लोगों के फोन उठाने बंद कर दिए थे. ऑनलाइन ट्रोलिंग से भी हम सभी पर बहुत बुरा असर पड़ा था.
ये भी पढ़ें –