खेल

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा बनेंगे टीम इंडिया के बॉलिंग कोच? जानें वायरल…

Glenn McGrath Team India Bowling Coach Viral Check: भारतीय क्रिकेट टीम में हाल ही में कई बदलाव देखने को मिले हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट और टी20 से संन्यास के बाद टीम में कई नए खिलाड़ियों की एंट्री हुई है. वहीं भारत की टेस्ट टीम का कप्तान शुभमन गिल को बनाया गया. अब खबर तेजी से वायरल हो रही है कि टीम इंडिया के बॉलिंग कोच को भी बदला जा सकता है. मोर्ने मोर्केल की जगह ग्लेन मैक्ग्रा को ये जिम्मेदारी दी जा सकती है. आइए जानते हैं कि इस वायरल खबर की सच्चाई क्या है.

बदला जाएगा टीम इंडिया का बॉलिंग कोच?

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम में कई बड़े बदलाव के बाद अब टीम इंडिया का बॉलिंग कोच भी बदला जा रहा है. इस समय दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और धाकड़ गेंदबाज मोर्ने मोर्केल टीम इंडिया के बॉलिंग कोच हैं. वहीं वायरल पोस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा को बॉलिंग कोच बनाए जाने की बात कही जा रही है.

क्या है वायरल खबर की सच्चाई?

भारतीय टीम में किसी भी बड़े या छोटे बदलाव का ऐलान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ही करता है, लेकिन टीम इंडिया के बॉलिंग कोच को लेकर BCCI की तरफ से कोई बयान नहीं दिया गया है. वहीं भारत के सामने इस समय सबसे बड़ी चुनौती एशिया कप है और UAE में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान भी हो गया है. बीसीसीआई ने भारत के बॉलिंग कोच को लेकर कोई नया अपडेट नहीं दिया है. ऐसे में ये वायरल खबर इस समय पूरी तरह गलत है. वहीं मोर्ने मोर्केल की अगुवाई में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार गेंदबाजी की थी, इस वजह से भी बॉलिंग कोच बदले जाने को लेकर सवाल होना इस समय गलत नजर आ रहा है.

यह भी पढ़ें

संजू सैमसन या जितेश शर्मा, कौन है बेहतर विकेटकीपर बल्लेबाज? देखें टी20 में दोनों के कैसे हैं आंकड़े



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button