राष्ट्रीय

केरल कांग्रेस के विधायक पर महिलाओं ने लगाए उत्पीड़न के आरोप, इस्तीफे के बाद कही ये बात

युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पलक्कड़ विधायक राहुल ममकूटाथिल ने पिछले कुछ दिनों से महिलाओं की ओर से लगाए गए आरोपों के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बुधवार (20 अगस्त, 2025) को अपने आवास पर आयोजित एक प्रेस कॉन्फेंस के दौरान विधायक राहुल ने अपने इस्तीफे की घोषणा की.

पत्रकारों से बात करते हुए पलक्कड़ विधायक ने कहा कि उन पर लगाए गए आरोप एलडीएफ सरकार पर लगे हालिया आरोपों से ध्यान हटाने की एक जानबूझकर की गई कोशिश है. इस्तीफे की वजह बताते हुए राहुल ने कहा कि वह इस्तीफा इसलिए नहीं दे रहे हैं, क्योंकि उन्होंने कुछ गलत किया है, बल्कि पार्टी कार्यकर्ताओं के कीमती समय को ध्यान में रखते हुए इस्तीफा दे रहे हैं, जो उन्हें सही ठहराने के लिए जिम्मेदार नहीं थे.

अब तक दर्ज नहीं कोई शिकायत

प्रेस कॉन्फेंस के दौरान उन्होंने कहा कि अपनी बेगुनाही साबित करना उनकी खुद की जिम्मेदारी है और वह ऐसा करेंगे. जिन महिलाओं ने उनके खिलाफ आरोप लगाए हैं, उनमें से किसी ने भी उनका नाम नहीं लिया और ना ही कोई शिकायत दर्ज कराई है. 

राहुल ममकूटाथिल ने कहा, ‘मैं इन आरोपों का व्यक्तिगत रूप से सामना करूंगा. मेरे खिलाफ कोई मनगढ़ंत शिकायत भी नहीं की गई है.’ उन्होंने कहा कि वह आरोपों के लिए तभी जवाबदेह हैं, जब कोई शख्स शिकायत करे. इसलिए आरोप लगाने वाले उचित शिकायत दर्ज करा सकते हैं और अदालत जा सकते हैं.

वॉइस क्लिप को लेकर बोले राहुल ममकूटाथिल

राहुल पर गंभीर आरोप लगाने वाले एक सोशल मीडिया वॉइस क्लिप के बारे में पूछे जाने पर, उन्होंने कहा कि इस तरह की फर्जी क्लिप बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है. पत्रकारों से सवाल पूछते हुए राहुल ने कहा कि एक महिला ने विधायक मुकेश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, मंत्री ए.के. ससीन्द्रन का वॉइस क्लिप भी सामने आया था, तब ये मीडिया का उत्साह कहां था?

प्रेस कॉऩ्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि वह जनता से भाग नहीं रहे हैं. वहीं एक महिला की ओर से राहुल के साथ बातचीत के स्क्रीनशॉट सार्वजनिक करके लगाए गए आरोपों के बारे में पूछे जाने पर, उन्होंने कहा कि अगर उनके पास कोई ऐसे आरोप हैं तो वे कानून की मदद लेकर सच सामने ला सकती हैं.

आरोपों को साबित करना महिला की जिम्मेदारी

राहुल ने आगे कहा कि अगर महिला ने उनके ऊपर कोई आरोप लगाए हैं तो उसे साबित करना महिला की जिम्मेदारी थी. शिकायत करने वाली महिला से उनकी अच्छी बातचीत हुई थी. उन्होंने कहा, ‘महिला ने बाकी बातचीत का खुलासा नहीं किया है, मैं भी ऐसा नहीं करूंगा.’

ये भी पढ़ें:- राज्यसभा से ऑनलाइन गेमिंग बिल पास, विपक्ष के हंगामे के बीच अनिश्चितकाल के लिए सत्र स्थगित

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button