माओवादी स्टेट कमेटी की सदस्य और कुख्यात नक्सली सुनीता गिरफ्तार, नक्सल मुक्त भारत अभियान में…

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नक्सल मुक्त भारत अभियान को लेकर केंद्रीय सुरक्षा बल और पुलिस लगातार नक्सलियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं. इसी कड़ी में तेलंगाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. छत्तीसगढ़-तेलगांना के सीमावर्ती इलाके में तेलगांना पुलिस ने गुरुवार (21 अगस्त, 2025) को माओवादी स्टेट कमेटी की सदस्य और कुख्यात नक्सली सुनीता को गिरफ्तार कर लिया है.
कैसे हुई सुनीता की गिरफ्तारी
जानकारी के मुताबिक सुनीता, जो कि सेंट्रल कमेटी मेंबर सुधाकर की पत्नी है, उसे तेलंगाना इंटेलिजेंस पुलिस ने धर दबोचा. बता दें कि मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस को ये बड़ी सफलता मिली है. तेलंगाना इंटेलिजेंस पुलिस ने इलाज के लिए जाते वक्त सुनीता को करीमनगर से गिरफ्तार किया है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में नक्सली अब अंतिम सांसें गिन रहे हैं. जनवरी 2024 से अब तक 300 से भी ज्यादा नक्सली मारे जा चुके हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक बीते दिनों बस्तर के आईजी पी सुंदरराज ने बताया कि जनवरी 2024 से अब तक 300 से ज्यादा नक्सली मारे जा चुके हैं. बस्तर डिवीजन में अब 400 से भी कम हथियारबंद कैडर ही बचे हैं. उन्होंने बताया कि माओवादियों की सेंट्रल कमेटी अब बहुत कमजोर हो चुकी है. सेंट्रल कमेटी में मुश्किल से 10-12 एक्टिव कमांडर ही बचे हैं.
सुनीता खोलेगी माओवादियों के राज
माओवादी स्टेट कमेटी की सदस्य सुनीता का पकड़ा जाना एजेंसियों के लिए इसलिए भी काफी अहम माना जाना रहा है, क्योंकि वो सेंट्रल कमेटी मेंबर सुधाकर की पत्नी है. ऐसे में एक्टिव नक्सलियों, हथियारबंद कैडर और माओवादी कमेटी के सदस्यों की सटीक संख्या वो बता सकती है. सुनीता की गिरफ्तारी के बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही कुछ और बड़े नक्सलियों को पकड़ा जा सकता है.
ये भी पढ़ें