School children were hit by a tanker in Balesar | बालेसर में स्कूली बच्चों को टैंकर ने लिया…

घायल स्कूली बच्चों का मथुरादास माथुर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
जोधपुर के बालेसर थाना क्षेत्र के उटांबर के पास स्कूली बच्चों को घर पर छोड़ने के लिए जा रही टैक्सी को एक वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे से 12 से अधिक स्कूली बच्चे घायल हो गए जिन्हें जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल लाया गया है।
.
घायलों का मथुरादास माथुर हॉस्पिटल में इलाज किया जा रहा है।
टैक्सी ड्राइवर भोमाराम ने बताया कि टैक्सी में करीब 10 बच्चे सवार थे। इसके साथ महिला शिक्षक भी थी। बच्चों को करनी पब्लिक स्कूल और श्री जवाहर आदर्श स्कूल के बच्चों उटांबर से उनके घर पर छोड़ने जा रहे थे। करीब 1 बजे उटांबर से थोड़ा आगे निकलते ही एक टैंकर ने पीछे से उन्हें टक्कर मार दी। इसके बाद टैंकर चालक मौके से भाग गया।
सूचना मिलने के बाद हॉस्पिटल अधीक्षक विकास राजपुरोहित भी ट्रॉमा सेंटर पर पहुंचे।
मौके से निकल रहे वाहन चालकों ने पुलिस को सूचना दी। वहीं घायलों को बालेसर के सरकारी अस्पताल लाया गया। यहां से उन्हें जोधपुर के मथुरादास माथुर हॉस्पिटल लाया गया। इधर बच्चों को हॉस्पिटल लाने की सूचना मिलने के बाद MDM हॉस्पिटल के अधीक्षक विकास राजपुरोहित भी मौके पर पहुंचे।
डॉक्टर विकास राजपुरोहित ने बताया कि 15 घायलों को यहां लाने की सूचना मिली थी। फिलहाल यहां 8 बच्चों और एक ड्राइवर को लाया गया है। इसमें से एक बच्चे की हालत गंभीर है। घायलों के इलाज में डॉक्टरों की टीम जुटी हुई है।