राज्य

Rajasthan kota Meeting regarding organization of Dussehra fair, suggestions sought from people,…

कोटा दशहरा मेला आयोजन को लेकर आज मेला समिति ने शहर के नागरिकों के साथ बैठक की ओर सुझाव मांगे।

कोटा दशहरा मेला आयोजन को लेकर आज मेला समिति ने शहर के नागरिकों के साथ बैठक की ओर सुझाव मांगे। लोगों ने मेला परिसर में लगने वाली दुकानों के आगे प्रोपराइटर का नाम लिखने, पशु मेला लगाने व सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने सहित अन्य सुझाव दिए। बैठक में कोट

.

बैठक में कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, मेला समिति अध्यक्ष विवेक राजवंशी सहित निगम के अधिकारी, वार्ड पार्षद,जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

मेला समिति अध्यक्ष विवेक राजवंशी ने बताया मेला आयोजन को लेकर मेला समिति की बैठक में शहर के प्रबुद्ध नागरिकों को आमंत्रित किया था। लोगों ने कई सुझाव दिए है। उन पर मंथन करेंगे। पिछली बार मेले में क्या कमियां रही, लोगों ने क्या महसूस किया, नया क्या परिवर्तन कर सकते हैं, उससे क्या लाभ होगा। इस संबंध में लोगों से चर्चा की है। लोगों द्वारा दिए गए सुझाव को हम अमल में लेंगे, तो मेले का स्वरूप अच्छा होगा।

बैठक में कई लोग शामिल हुए।

इस बार हमने कई सारे बदलाव किए हैं। पिछली बार व्यापारियों को पानी की समस्या थी। इस बार मेला शुरू होने से पहले परिसर में पानी की टंकी बनकर तैयार होने वाली है। व्यापारी को पानी की तकलीफ नहीं होगी। रामद्वार से झूला मार्केट की तरफ जाने वाले रास्ते पर बरसों से लालबाई माताजी का मंदिर बना हुआ है। मंदिर के बीच में होने से रास्ते का थोड़ा व्यवधान था। हमने मंदिर समिति से चर्चा की, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बात की। मंदिर को मेला प्रांगण के बाहर बनाने की सहमति प्रकट की है। इससे मेले में आने वाले लोगों को लाभ मिलेगा। इस बार मेले में भव्य राम मंदिर का स्वरूप नजर आएगा।

बैठक में कई लोगों ने सुझाव लिखकर सुझाव पेटी में डाले।

ये होंगे कार्यक्रम 22 सितंबर- दुर्गा पूजन, मेला उद्घाटन , ध्वाजारोहण, रामलीला का शुभारंभ, सांस्कृतिक कार्यक्रम

27 सितंबर- राम बारात शोभायात्रा

30 सितंबर-भजन संध्या कार्यक्रम आशापुरा माताजी मंदिर

2 अक्टूबर-भगवान लक्ष्मी नारायण जी की सवारी, शोभायात्रा, रावण दहन

3 अक्टूबर- भारत मिलाप शोभा यात्रा, श्री राम राज्याभिषेक

4 अक्टूबर- सिंधी कार्यक्रम,प्रस्तावित सांस्कृतिक कार्यक्रम

5 अक्टूबर-मूंछ प्रतियोगिता, बाल प्रतिभा कार्यक्रम

6 अक्टूबर-मलखम्भ प्रतियोगित, एक शाम शहीदों के नाम

7 अक्टूबर एक शाम पुराने गीतों के नाम

8 अक्टूबर -हत्था माला,प्रतियोगिता अखिल भारतीय कवि सम्मेलन

9 अक्टूबर-रंगोली मांडना एवं मेहंदी प्रतियोगिता,बेस्ट ब्राइडल मेकअप प्रतियोगिता,भजन संध्या कार्यक्रम

10 अक्टूबर साफा प्रतियोगिता, अखिल भारतीय मुशायरा

11 अक्टूबर लाइट एंड साउंड शो,लाफ्टर शो कार्यक्रम

12 अक्टूबर- लाइट एंड साउंड शो,राजस्थानी कवि सम्मेलन

13 अक्टूबर लाइट एंड साउंड शो भोजपुरी कार्यक्रम

14 अक्टूबर-मोटिवेशन कार्यक्रम

15 अक्टूबर- परिधान उत्सव कार्यक्रम, सिने संध्या स्टार नाईट कार्यक्रम

16 अक्टूबर ड्रोन शो गत का कार्यक्रम पंजाबी कार्यक्रम

17 अक्टूबर-सांस्कृतिक कार्यक्रम, समापन समारोह आतिशबाजी कार्यक्रम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button