India ODI Captains: 27 खिलाड़ी कर चुके हैं भारतीय ODI टीम की कप्तानी, देखें किसके आंकड़े सबसे…

रोहित शर्मा अभी वनडे टीम के कप्तान हैं. वह भारत के 24वें खिलाड़ी थे, जिन्होंने वनडे टीम की कमान संभाली, अब उनका करियर अंतिम पड़ाव पर है तो सवाल खड़े हो गए हैं कि अगला कप्तान कौन होगा? कोई शुभमन गिल का सुझाव दे रहा है तो एक रिपोर्ट में कहा गया है कि बीसीसीआई अगले कप्तान के रूप में श्रेयस अय्यर को देख रही है. खैर, यहां हम आपको उन 27 खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने भारत की वनडे टीम की कप्तानी की है.
अजीत वाडेकर (1974)
अजीत वाडेकर भारतीय वनडे टीम के पहले कप्तान थे, उन्होंने कुल 2 मैचों में कप्तानी की. हालांकि दोनों ही मैच भारत हार गई थी.
श्रीनिवासराघवन वेंकटराघवन (1975-79)
श्रीनिवासराघवन ने भारत के लिए 7 मैचों में कप्तानी की, इसमें से भारत सिर्फ 1 में जीत दर्ज कर पाया जबकि 6 मैच हार गया.
बिशन सिंह बेदी (1975-1978)
बिशन सिंह बेदी की कप्तानी में भारत ने 4 वनडे मैच खेले, उनकी कप्तानी में भी भारत सिर्फ 1 मैच जीत पाई जबकि 3 में हार गई थी.
सुनील गावस्कर (1980-1985)
सुनील गावस्कर ने 37 वनडे मैचों में भारतीय टीम की कमान संभाली, उनका जीत प्रतिशत 37.83 रहा. इनमें से भारत ने 14 मैच जीते और 21 हारे. 2 मैचों में कोई नतीजा नहीं निकला.
गुंडप्पा विश्वनाथ (1980)
गुंडप्पा विश्वनाथ भारत के पांचवे वनडे कप्तान बने, हालांकि वह सिर्फ एक मैच में ही कप्तानी कर पाए. इस मैच को भारतीय टीम हार गई थी.
कपिल देव (1982-1992)
1983 में भारत को पहला वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव ने अपने करियर में 74 वनडे मैचों में कप्तानी की. इसमें से भारत ने 39 मैच जीते और 33 हारे, उनका जीत प्रतिशत 52.70 का रहा.
सईद किरमानी (1983)
सईद किरमानी को एक मैच में कप्तानी करने का मौका मिला था, जिसे टीम इंडिया हार गई थी.
मोहिंदर अमरनाथ (1984)
1984 में मोहिंदर अमरनाथ सिर्फ एक मैच के लिए कप्तान बने, हालांकि इस मैच का नतीजा ही नहीं निकला.
रवि शास्त्री (1986-1991)
कपिल देव के दौर में ही रवि शास्त्री ने भी 11 वनडे मैचों में कप्तानी की, जिसमें से भारत ने 4 मैच जीते और 7 मैच हारे. शास्त्री अब कमेंटरी में नजर आते हैं, वह भारत के हेड कोच भी रह चुके हैं.
दिलीप वेंगसरकर (1987-88)
भारत के 10वें वनडे कप्तान दिलीप वेंगसरकर थे, जिनकी कप्तानी में भारत ने कुल 18 मैच खेले. इनमें से 8 मैच भारत जीती और 10 में हार मिली.
कृष्णमाचारी श्रीकांत (1989)
एक साल में कृष्णमाचारी श्रीकांत ने भारत के लिए 13 वनडे मैचों में कप्तानी की, इसमें से भारत 4 में जीता और 8 में उसे हार झेलनी पड़ी. उनका जीत प्रतिशत 30.76 का रहा.
मोहम्मद अजहरुद्दीन (1989-1999)
अजहरुद्दीन ने 10 साल के अंदर भारत की वनडे टीम में 174 मैचों में कप्तानी संभाली, इसमें से टीम इंडिया ने 90 मैच जीते और 76 में हार झेलनी पड़ी. अजहरुद्दीन का जीत प्रतिशत 51.72 है.
सचिन तेंदुलकर (1996-99)
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भारतीय वनडे टीम की 73 मैचों में कप्तानी की. इसमें से 23 में जीत मिली जबकि 43 में हार झेलनी पड़ी. सचिन का बतौर कप्तान जीत प्रतिशत 31.50 का है.
अजय जडेजा (1998-1999)
अजय जडेजा ने भारत के लिए बतौर कप्तान 13 वनडे मैच खेले, इनमें से 8 में जीत मिली और 5 में हार.
सौरव गांगुली (1999-2005)
गांगुली दूसरे ऐसे कप्तान बने, जिन्होंने 100 से ज्यादा वनडे मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी संभाली. गांगुली की कप्तानी में खेले 146 वनडे मैचों में भारत ने 76 में जीत दर्ज की और 65 में हार मिली. गांगुली का बतौर कप्तान जीत प्रतिशत 52.05 है. गांगुली की कप्तानी में भारत 2003 वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंची थी.
राहुल द्रविड़ (2000-2007)
राहुल द्रविड़ ने भारत के लिए 79 वनडे मैचों में कप्तानी की, इनमें से 42 में जीत मिली और 33 में हार. द्रविड़ की कप्तानी में भारत ने 2007 वनडे वर्ल्ड कप खेला था, जहां टीम बांग्लादेश और श्रीलंका से हारकर ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी.
अनिल कुंबले (2002)
अनिल कुंबले ने एकमात्र वनडे में भारतीय टीम की कप्तानी की, ये मैच भारत ने जीत लिया था. कुंबले भारत के हेड कोच भी बने थे.
वीरेंद्र सहवाग (2003-2011)
वीरेंद्र सहवाग ने भारत के लिए 12 वनडे मैचों में कप्तानी की, इसमें से भारत 7 में जीता और 5 में हारा.
एमएस धोनी (2007-2018)
एमएस धोनी ने भारत के लिए 200 वनडे मैचों में कप्तानी की, जो सबसे अधिक है. इनमें से भारत ने 110 मैच जीते और 74 हारे, उनका जीत प्रतिशत 55 का रहा. धोनी की कप्तानी में भारत ने 2011 वर्ल्ड कप जीता.
सुरेश रैना (2010-2014)
सुरेश रैना भारत के 20वें वनडे कप्तान बने, उन्होंने 12 मैचों में कप्तानी की. इनमें से टीम इंडिया ने 6 में जीत दर्ज की और 5 में हार मिली.
गौतम गंभीर (2010-2011)
वर्तमान में भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने भारत के लिए 6 वनडे मैचों में कप्तानी की, इनमें से सभी 6 मैच भारत ने जीते.
विराट कोहली (2013-2021)
विराट कोहली ने कुल 95 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी की, इसमें से 65 में जीत मिली और 27 में हार. कोहली का बतौर कप्तान वनडे में जीत प्रतिशत 65.42 का है. विराट कोहली अभी सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही खेलते हैं, वह टेस्ट और टी20 से रिटायरमेंट ले चुके हैं.
अजिंक्य रहाणे (2015)
रहाणे ने सिर्फ 3 वनडे मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की, इनमें से सभी 3 मैच भारत ने ही जीते.
रोहित शर्मा (2017 से लेकर अभी)
रोहित शर्मा भारतीय वनडे टीम के 24वें कप्तान बने थे, 2017 में उन्होंने पहली बार कप्तानी संभाली. 2023 वर्ल्ड कप के फाइनल तक टीम उनकी कप्तानी में पहुंची. इसी साल वनडे फॉर्मेट में हुआ चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब भी रोहित की कप्तानी में भारत ने ही जीता. रोहित भी टी20 और टेस्ट से रिटायरमेंट ले चुके हैं, अब बड़ा सवाल है कि रोहित शर्मा क्या 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे और उनके बाद नया कप्तान कौन होगा?
शिखर धवन (2021-2022)
गब्बर नाम से मशहूर शिखर धवन ने भारत के लिए 12 वनडे मैचों में कप्तानी संभाली, इनमें से 7 में टीम इंडिया को जीत मिली और 3 में हार.
केएल राहुल (2022-2023)
केएल राहुल ने भारत के लिए 12 वनडे मैचों में कप्तानी की है. उनकी कप्तानी में भारत ने 8 मैच जीते हैं और 4 हारे हैं.
हार्दिक पंड्या (2023)
हार्दिक पंड्या ने 2023 में भारतीय वनडे टीम की कप्तानी की थी, वह भारत के 27वें खिलाड़ी बने थे जिन्होंने वनडे टीम की कमान संभाली. उनकी कप्तानी में भारत ने 3 में से 2 मैच जीते और 1 में हार मिली.
भारत का सबसे सफल ODI कप्तान कौन?
भारत के सबसे सफलतम कप्तानों में एमएस धोनी, कपिल देव, रोहित शर्मा का नाम टॉप 3 में लिया जा सकता है.
वनडे में भारतीय टीम का अगला कप्तान कौन होगा?
मोहम्मद कैफ से लेकर कई पूर्व क्रिकेटर मानते हैं कि रोहित शर्मा के बाद शुभमन गिल वनडे के कप्तान होंगे. वहीं एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाया जा सकता है. बीसीसीआई 3 फॉर्मेट में 2 कप्तान रखने का प्लान बना रहा है. शुभमन गिल को टेस्ट के बाद टी20 का कप्तान भी बनाया जा सकता है. अभी टी20 के कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं, जिनकी अगुवाई में भारत एशिया कप खेलेगा.