खेल

एशिया कप की टीम के एलान के बाद अजीत अगरकर पर महरबान हुई BCCI? इतने साल तक बढ़ाया कॉन्ट्रैक्ट

चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने मंगलवार को एशिया कप के लिए भारतीय टीम का एलान किया था. अब बीसीसीआई ने चीफ सेलेक्टर के रूप में अगरकर के कार्यकाल को बढ़ा दिया है. अगरकर को साल 2023 में चीफ सेलेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया था. अगरकर के कार्यकाल में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है. भारत ने लगभग 10 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी का सूखा अगरकर के कार्यकाल में खत्म किया.

आईपीएल से पहले ही रिन्यू हो गया था अजीत अगरकर का कॉन्ट्रैक्ट

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, अगरकर का कॉन्ट्रैक्ट आईपीएल 2025 से पहले ही रिन्यू कर दिया गया था. रिपोर्ट में बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने बताया, “उनके कार्यकाल में भारतीय टीम ने खिताब जीते और टेस्ट व टी20 दोनों में बदलाव का दौर भी देखा. बीसीसीआई ने उनका कार्यकाल जून 2026 तक बढ़ा दिया है और उन्होंने कुछ महीने पहले ही इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया था.”

अगरकर के कार्यकाल में भारतीय टीम का बेहतरीन प्रदर्शन

अगरकर के कार्यकाल में भारती टीम का शानदार प्रदर्शन रहा है. अगरकर साल 2023, जुलाई में चीफ सेलेक्टर के रूप में नियुक्त किए गए थे. इसके बाद भारत ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाया. वहीं साल 2024 में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप जीता. जबकि 2025 में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया.

चयन समिति में हो सकता है एक बदलाव

इस समय सेलेक्शन कमिटी में अगरकर, एस.एस. दास, सुब्रोतो बनर्जी, अजय रात्रा और एस शरथ मौजूद हैं. लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर में होने वाली सलाना जनरल मीटिंग में सेलेक्शन कमिटी में बदलाव हो सकता है. 2021 में शरथ ने जूनियर चयन समिति के अध्यक्ष के रूप में काम किया था और जनवरी 2023 में सीनियर चयन समिति में उनको प्रमोट किया गया था. हालांकि, उनके अब चार साल पूरे हो जाएंगे. बोर्ड उनकी जगह किसी नए चेहरे को ला सकता है.

यह भी पढ़ें-

ऑनलाइन गेमिंग बिल से IPL की कमाई पर भी पड़ेगा असर? 9830000000 रुपये का क्रिकेट बाजार डूबेगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button