Gia Manek Vs Devoleena Bhattacharjee: देवोलीना भट्टाचार्य और जिया मानेक दोनों में कौन है ज्यादा…

‘साथ निभाना साथिया’ में गोपी बहू की भूमिका निभाकर पॉपुलैरिटी बटोरने वाली जिया मानेक शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. सोशल मीडिया पर अपने पति वरुण जैन संग तस्वीरें शेयर कर एक्ट्रेस ने इस बारे में जानकारी दी है. सेलेब्स से लेकर फैंस तक उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं.
इसी बीच फैंस ने पहली गोपी बहू जिया मानेक और दूसरी गोपी बहू देवोलीना भट्टाचार्य की तुलना करनी शुरू कर दी है. फैंस ये जानने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं कि आखिर जिया मानेक और देवोलीना भट्टाचार्य में से ज्यादा अमीर कौन है.
जिया मानेक ने करियर की शुरुआत ‘न घर के न घाट के’ से की थी, लेकिन उन्हें पहचान ‘साथ निभाना साथिया’ में सीधी और संस्कारी लड़की की भूमिका निभाकर मिली. हालांकि, उन्होंने जल्द ही इस शो को अलविदा कह दिया और ‘झलक दिखला जा’ में बतौर कंटेस्टेंट नजर आईं.
उसके बाद जिया को ‘जीनी और जूजू’ और ‘तेरा मेरा साथ रहे’ जैसे शोज में देखा गया. ‘बालिका वधू’, ‘ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा’, ‘बड़ी दूर से आए हैं’ और अजब-गजब घर जमाई में एक्ट्रेस कैमियो करती दिखीं. बता दें Tring के अनुसार जिया की नेटवर्थ 60-70 करोड़ के बीच है.
देवोलीना भट्टाचार्जी को साथ निभाना साथिया में शो के खत्म होने तक देखा गया. उसके बाद वो साथ निभाना साथिया 2 में भी नजर आई थीं. एक्ट्रेस ने टीवी पर डेब्यू डांस इंडिया डांस 2 से किया था. रिपोर्ट के अनुसार देवोलीना भट्टाचार्जी ने बिग बॉस 13 में एक हफ्ते के लिए 12 लाख रुपए चार्ज किए थे.
रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस हर महीने 30 लाख रुपए के करीब कमाई करती हैं. रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस की नेटवर्थ 32.5 करोड़ रुपए है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि देवोलीना से ज्यादा अमीर जिया मानेक हैं.
ये भी पढ़ें:-Anupama Spoiler: खून के आंसू रोएगा घमंड में चूर रहने वाला पराग, अनुपमा बचाएगी कोठारी परिवार की इज्जत