स्वास्थ्य

ऐंठन, यूरिन इंफेक्शन और बोलने में भी दिक्कत, जानें कितनी खतरनाक बीमारियों से जूझ रहे विनोद…

पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली, जो अपनी बल्लेबाजी के लिए मशहूर थे, अब गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं. उनके छोटे भाई वीरेंद्र कांबली ने बताया कि उन्हें बोलने और चलने में मुश्किल महसूस कर रहे हैं. यह खबर उनके फैंस और क्रिकेट जगत के लिए चिंता का कारण बन गई है. 

बीमारी की शुरुआत

विनोद कांबली की स्वास्थ्य समस्याओं की शुरुआत दिसंबर 2024 में हुई, जब उन्हें यूरिन इंफेक्शन और ऐंठन के कारण ठाणे के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने उनकी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें आईसीयू में रखा. जांच में उनके में खून के थक्के पाए गए, जिससे उनकी स्थिति और गंभीर हो गई. डॉक्टरों ने बताया कि उनका मस्तिष्क अस्थिर स्थिति में है और उसमें degenerative changes हो रहे हैं, जो हालिया स्ट्रोक के संकेत हैं. कुछ महीनों के उपचार और फिजियोथेरेपी के बाद, विनोद कांबली की स्थिति में सुधार देखा गया है. उनके भाई वीरेंद्र ने बताया कि वे अब घर पर हैं और उनकी स्थिति स्थिर है, लेकिन उन्हें बोलने और चलने में अभी भी कठिनाई हो रही है.

उन्होंने बताया कि विनोद की फिजियोथेरेपी जारी है और उन्हें धीरे-धीरे strength और coordination वापस लाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने फैंस से दुआ करने और मोरल सपोर्ट देने की अपील की ताकि विनोद जल्दी स्वस्थ हो सकें.

बीमारी कितनी खतरनाक है?

विनोद की स्थिति इसलिए गंभीर है क्योंकि उनके शरीर में एक से ज्यादा समस्याएं एक साथ हैं. यूरिन इंफेक्शन, ऐंठन और ब्रेन के ब्लड क्लोथ उनके नर्वस सिस्टम और किडनी को कमजोर कर रहे हैं. बोलने और चलने में दिक्कत, कमजोरी और थकान यह दिखाते हैं कि उनकी सेहत पर बहुत असर है. अगर समय पर इलाज न हुआ तो यह kidney failure, stroke या permanent damage तक पहुंच सकता है. इसलिए उनकी बीमारी सिर्फ परेशानी नहीं, बल्कि बहुत खतरनाक भी है.

विनोद कंबाली का करियर

विनोद कंबाली ने 1993 से 2000 के बीच भारत के लिए 17 टेस्ट और 104 वनडे मैच खेले. वह 1000 टेस्ट रन बनाने वाले सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज हैं. यह एक ऐसा रिकॉर्ड है जो आज तक कायम है. 1991 में अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने के बाद भी, भारत के लिए 104 वनडे और 17 टेस्ट खेलने के बावजूद उनका अंतरराष्ट्रीय करियर एक दशक से कम चला. कंबाली ने 17 टेस्ट मैचों में 54.20 की औसत से 1084 रन बनाए. इनमें चार शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने 104 वनडे में 32.59 की औसत से 2477 रन बनाए. इनमें दो शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने ने 129 मैचों में 59.67 की औसत से 9965 रन बनाए. इनमें 35 शतक और 44 अर्धशतक शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें: पेट में दिखने लगे ये 5 लक्षण तो हो जाएं अलर्ट, फैटी लिवर का देते हैं सिग्नल

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button