ऑनलाइन गेमिंग बिल से IPL की कमाई पर भी पड़ेगा असर? 9830000000 रुपये का क्रिकेट बाजार डूबेगा

लोकसभा में ‘प्रमोशन एंड रेगुलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग बिल’ पास हो गया है. ये ऑनलाइन गेमिंग प्लैटफॉर्म्स का अंत कर सकता है, जिसकी भारतीय क्रिकेट में काफी ज्यादा लोकप्रियता है. इसका उद्देश्य असली पैसे वाले गेम्स और बैटिंग एप्स को पूरी तरह से प्रतिबंधित करना है. हालांकि ईस्पोर्ट्स और सोशल गेम्स को परमिशन मिली है, लेकिन सट्टेबाजी के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे.
ऑनलाइन गेमिंग बिल का उद्देश्य डिजिटल गेमिंग सेक्टर के लिए कानूनी ढांचा तैयार करना और प्लेयर्स के संभावित खतरे को सुरक्षित करना भी है. खेल जगत से जुड़े विशेषज्ञों ने इसके नतीजों को लेकर संदेह जताया है. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि भारत में क्रिकेट बहुत फेमस है, भारतीय क्रिकेट और उसकी संस्थाओं के लिए स्पोंसर्स की कोई कमी नहीं होगी. इस ऑनलाइन गेमिंग बिल का कारण व्यक्तिगत फैंटसी गेमिंग प्लेटफॉर्मों को प्रायोजित करने की अनुमति की कमी है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि क्या हम किसी फैंटसी गेम एप्लिकेशन का विज्ञापन दिखाना जारी रखेंगे, जिसमें वास्तविक धन शामिल है? अगर खिलाड़ी को किसी विज्ञापन के लिए पैसे मिले हैं और वह वास्तविक धन का उपयोग करने की अनुमति देता है तो विज्ञापन के लिए दी गई राशि का क्या होगा?
ऑनलाइन गेमिंग बिल से IPL पर भी पड़ेगा असर?
इंडियन प्रीमियर लीग का आधिकारिक फैंटसी स्पोर्ट्स पार्टनर ‘ड्रीम11’ है, उसने ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म ‘माय 11 सर्कल’ के साथ एक नया कॉन्ट्रैक्ट किया है. भारतीय क्रिकेट टीम के टाइटल स्पांसर को ड्रीम11 ने लगभग 44 मिलियन डॉलर (लगभग 358 करोड़ रुपये) में लिया है. वहीं आईपीएल के फैंटसी गेमिंग अधिकार को ‘माय 11 सर्कल’ 5 साल के लिए 628 करोड़ रुपये (लगभग 125 करोड़ रुपये प्रति वर्ष) में खरीदा है. इसके आलावा भारत के टॉप क्रिकेटर्स (पूर्व क्रिकेटर्स और वर्तमान में खेल रहे क्रिकेटर्स) ने भी गेमिंग प्लैटफॉर्म्स के साथ व्यक्तिगत करार किए हुए हैं.
हो सकती है 3 साल की जेल
ऑनलाइन मनी गेमिंग ऑफर करने या उन्हें सुविधा देने पर 3 साल की जेल या 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है. इसमें ईस्पोर्ट्स और सोशल गेम्स पर रोक नहीं लगी है. हालांकि इसमें किसी तरह के पैसों का लेनदेन नहीं होना चाहिए. सरकार ने कहा कि ये युवाओं की सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर लाया गया है.