UK Businessman Sukhpal Singh Ahluwalia Buys ₹100 Crore Flat in Gurugram | गुरुग्राम में पंजाबी…

गुरुग्राम में गोल्फ कोर्स रोड के डीएलएफ फेस 5 में बनी है द कैमेलियास सोसाइटी, इनसेट में 100 करोड़ का फ्लैट खरीदने वाले सुखपाल सिंह आहलूवालिया की फोटो।
हरियाणा में गुरुग्राम के सबसे पॉश इलाके गोल्फ कोर्स में बनी रेजिडेंशियल सोसाइटी ‘द कैमेलियास’ में लंदन के रहने वाले बिजनेसमैन सुखपाल सिंह आहलूवालिया ने फ्लैट खरीदा है। 100 करोड़ कीमत का यह फ्लैट, महलों से कम नहीं है। ये फ्लैट फाइव स्टार होटल जैसी सभी
.
फ्लैट 11,416 स्क्वायर फीट का है। इसको हरियाणा के सबसे महंगे रियल एस्टेट सौदों में से एक माना जा रहा है। भारतीय मूल के सुखपाल सिंह आहलूवालिया डोमिनस ग्रुप के मालिक हैं, जो UK में रियल एस्टेट और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में एक बड़ा नाम है।
इसी सोसाइटी में इन्फो-एक्स सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी के फाउंडर ऋषि पारती का भी फ्लैट है। उन्होंने 190 करोड़ रुपए में फ्लैट खरीदा था। इसके साथ यहां बोट (BoAt) के को-फाउंडर अमन गुप्ता, आकाश एजुकेशनल सर्विसेज के मालिक JC चौधरी भी फ्लैट खरीद चुके हैं।
द कैमेलियास सोसाइटी, जहां पर बिजनेसमैन सुखपाल सिंह आहलूवालिया ने फ्लैट लिया है।
अब पढ़िए कौन हैं सुखपाल सिंह आहलूवालिया…
- दोनों बेटों की शादी दिल्ली में हुई: सुखपाल सिंह आहलूवालिया ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि वैश्विक सफलताओं के बावजूद उनका दिल भारत की धरती से जुड़ा हुआ है। उनके दोनों बेटों की शादी दिल्ली की बेटियों से हुई है। अब वह भारत में ज्यादा समय बिताने की योजना बना रहे हैं। साथ ही कहा था कि वे समाज को कुछ देने पर ध्यान केंद्रित करेंगे। उन्हें हमेशा से पता था कि वे एक दिन जरूर लौटेंगे, अब समय आ गया है।
- दिल्ली में भी आलीशान कोठी: सुखपाल सिंह की दिल्ली के प्रतिष्ठित लुटियंस जोन में भी एक आलीशान कोठी है, लेकिन उन्होंने रहने के लिए गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-5 में स्थित अल्ट्रा-लग्जरी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट ‘द कैमेलियास’ को चुना है।
- 80 करोड़ से शुरू होती है कीमत: इस सोसाइटी में फ्लैट्स की कीमतें 80 करोड़ रुपए से शुरू होती है। 11,416 स्क्वायर फीट के इस फ्लैट की कीमत लगभग ₹87,500 प्रति स्क्वायर फीट आंकी गई है।
खास लाइफ स्टाइल के लिए महंगी सोसाइटी बढ़ रही हाई प्रोफाइल लोग आजकल सिर्फ बड़ा घर नहीं, बल्कि एक खास लाइफस्टाइल चाहते हैं। कोरोना महामारी के बाद बड़े बिजनेसमैन और अमीर लोग अब बंगलों के बजाय ऐसी सोसाइटी में रहना पसंद कर रहे हैं, जहां सब कुछ उपलब्ध हो। इसी वजह से गुरुग्राम में महंगी सोसायटियों की संख्या बढ़ रही है।