राष्ट्रीय

Bhopal Drug Case Bulldozer Action Video Update | Machli Family | मछली परिवार की कोठी पर चला…

मछली परिवार की कोठी को तोड़ा जा रहा है।

भोपाल में ड्रग तस्करी और रेप केस के आरोपी यासीन और शाहवर मछली के परिवार की तीन मंजिला कोठी पर गुरुवार को जिला प्रशासन का बुलडोजर चला। इससे पहले कोठी में रखा सामान बाहर निकाला गया। 6 जेसीबी और पोकलेन मशीन निर्माण तोड़ने में लगी हैं।

.

एसडीएम विनोद सोनकिया समेत जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम का अमला मौके पर पहुंचा है। वहां मौजूद पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोठी का निर्माण सरकारी जमीन पर किया गया है, इसलिए पूरी इमारत को तोड़ा जा रहा है। मौके पर करीब 400 पुलिसकर्मी तैनात है।

ऐसी थी मछली की कोठी…

  • 15 हजार स्क्वायर फीट में निर्माण।
  • तीन मंजिला तक 30 से ज्यादा कमरे।
  • 20 से 25 करोड़ रुपए कीमत का आकलन।
  • गैरेज, पार्क, झूला घर भी बना रखा था।
  • पूरा निर्माण सरकारी जमीन पर किया।

बता दें, भोपाल पुलिस ने कॉलेज छात्राओं से जुड़े रेप-ब्लैकमेलिंग केस में शाहवर मछली और उसके भतीजे यासीन को गिरफ्तार किया था। इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद चाचा शारिक मछली भी पुलिस की गिरफ्त में आया।

मछली परिवार की तीन मंजिला कोठी सरकारी जमीन पर बनी है।

मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है।

30 जुलाई को इतनी संपत्ति पर हुई थी कार्रवाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button