हिना खान की स्टारडम से इनसिक्योर हैं पति? रॉकी जायसवाल बोले- मैं उसके जितना नहीं कमाता

सालों तक रिलेशनशिप में रहने के बाद हिना खान और रॉकी जायसवाल ने हाल ही में शादी की थी. हालांकि हिना के पति रॉकी को काफी आलोचनाओं और आरोपों का सामना करना पड़ा है कि वह अभिनेत्री के स्टारडम का फायदा उठा रहे हैं और उनकी वेल्थ को लेकर इनसिक्योर हैं. वहीं हिना खान के पति रॉकी ने पहली बार इन सभी आरोपों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि उन्हें अपनी पोजिशन और प्लेसमेंट पता है.
आरोपों पर क्या बोले पति रॉकी
रॉकी हाल ही में पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने अपनी पत्नी और अभिनेत्री हिना के साथ अपनी पर्सनल लाइफ पर चर्चा की थी. रॉकी ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि हमने कभी एक साथ लोगों का ध्यान खींचने की चाहत रखी है. मुझे पता है कि वह एक सेलिब्रिटी हैं, मुझे पता है कि वह एक स्टार हैं, मुझे अपनी पोजिशन और अपनी जगह का पता है. मैं उनकी पीठ पर सवार होकर कुछ बनना नहीं चाहता. मैं बस ऐसा नहीं चाहता, अगर मुझे कुछ बनना होता, तो मैं खुद ही कुछ बन जाता. और मैं ऐसा इंसान नहीं हूं जिसे बहुत ज़्यादा ग्लैमर या ध्यान अट्रैक्ट करना पसंद हो.”
हिना खान की वेल्थ को लेकर इनसिक्योर हैं पति रॉकी?
बातचीत के दौरान, उन्होंने हिना खान की संपत्ति को लेकर खुद के ‘इनसिक्योर’ होने के दावों पर भी बात की. उन्होंने बताया कि ऐसे कमेंट लोगों की आकांक्षाओं से उपजते हैं. उन्होंने कहा, “मैं हिना जितना नहीं कमा रहा हूं. वह अपने आप में एक स्टार हैं. क्या मुझे हिना के स्टार होने की वजह से फायदा मिलता है? बिल्कुल, हां! क्या हम इसीलिए साथ हैं? बिल्कुल नहीं! मुझे इनसिक्योरिटी नहीं है. मुझे पता है कि अगर मैं हिना खान के साथ कहीं जाऊंगा, तो उनका रिप्रेजेंटेशन और लोगों का रिएक्शन हर तरह से ज़्यादा होगा. मुझे इससे नाराज़ क्यों होना चाहिए? मुझे इसे लेकर इनसिक्योर क्यों होना चाहिए?”
हिना और रॉकी के बारे में
हिना और रॉकी की पहली मुलाकात ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर हुई थी, जहां हिना ने अक्षरा का मुख्य किरदार निभाया था, जबकि रॉकी बतौर निर्माता टीम का हिस्सा थे. समय के साथ, उनकी दोस्ती एक रोमांटिक रिश्ते में बदल गई, जिसका खुलासा उन्होंने 2017 में किया. तब से, यह जोड़ा एक-दूसरे का साथ देता रहा है, खासकर हिना की ब्रेस्ट कैंसर से लड़ाई के दौरान. 13 साल से ज़्यादा समय तक डेटिंग करने के बाद, हिना और रॉकी ने इसी साल जून में शादी कर ली.
ये भी पढ़ें:-पापा की जिरॉक्स कॉपी हैं आर्यन खान, बाप-बेटे की ये 10 तस्वीरें देती हैं गवाही