Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: तुलसी की इज्जत उतारेगा मिहिर, परिधि को रंगे हाथ पकड़ेगी उसकी…

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ की कहानी इन दिनों एक ही जगह पर टिकी हुई है. परिधि की जिद ने उसी को मुश्किल में डाल दिया है. उसके ससुराल के लोग अब उसके लिए सिर दर्द बन चुके हैं. इसी बीच परिधि के एक्स ने उसे परेशान करना भी शुरू कर दिया है.
शो में अभी तक देखने को मिला कि विरानी परिवार के लोग परिधि और अजय का घर पर इंतजार करते हैं. इसी बीच मिहिर पर नॉयन लाइन मारती हुई नजर आती है. हालांकि, मिहिर और तुलसी के बीच प्यार को देख वो चुप हो जाती है. लेकिन ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2′ में बड़ा तमाशा होने वाला है.
शो में देखने को मिलेगा कि वृंदा को तुलसी की वजह से नौकरी मिल जाएगी. इसी बीच तुलसी और मिहिर के बीच वृंदा को दिए हुए पैसों को लेकर झगड़ा होगा. शो में जल्द ही देखने को मिलेगा कि वृंदा और अंगद साथ काम करने वाले हैं. हालांकि, शुरुआत में दोनों के बीच काफी झगड़ा देखने को मिलेगा.
एक्स से पीछा नहीं छुड़ा पाएगी परिधि
लेकिन, वक्त के साथ दोनों की दोस्ती भी होगी और इन्हें प्यार भी होगा. दूसरी तरफ जन्माष्टमी का त्योहार छोड़ परिधि अपने एक्स से मिलने जाएगी. वो इस दौरान पूरी कोशिश में होगी कि कैसे भी एक्स से पीछा छुड़ा ले. लेकिन, ये सब इतना आसान नहीं होने वाला है.
इसी बीच परिधि का पति उससे पूछेगा कि वो कार के पीछे छिपकर क्या कर रही है. ऐसे में परिधि उसे गुमराह करने की कोशिश करेगी. परिधि की बातों पर अजय को यकीन हो जाएगा और वो घर के बाहर ही उसे छोड़कर चला जाएगा. उसके बाद परिधि अपने एक्स से मिलेगी और ये शख्स अब उसे ब्लैकमेल करेगा.
उसके बाद तुलसी को अजय फोन कर बताएगा कि वो जन्माष्टमी के उत्सव में आखिर परिधि के साथ क्यों नहीं आ सका. उसके बाद तुलसी को अपनी बेटी पर शक होने वाला है. जल्द ही नंदिनी को पता चलेगा कि परिधि चोरीछिपे किसी से मिल रही है. परिधि की इस हरकत को देख नंदिनी हैरान रह जाएगी. हालांकि, वो तुलसी को इस बारे में नहीं बताने वाली.
ये भी पढ़ें:-Anupama Spoiler: खून के आंसू रोएगा घमंड में चूर रहने वाला पराग, अनुपमा बचाएगी कोठारी परिवार की इज्जत