Trailer and ambulance collide, female patient dies | ट्रेलर और एंबुलेंस की भिड़ंत, मरीज महिला…

उदयपुर के परसाद थाना क्षेत्र में बीती रात को ट्रेलर और एंबुलेंस की जबर्दस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में एंबुलेंस सवार मरीज महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एंबुलेंस चालक सहित चार अन्य घायल हो गए। परसाद थानाधिकारी उमेंन्द्र सिंह ने बताया कि हादसा रात क
.
हालत गंभीर होने पर मृतक महिला को एंबुलेंस से एमबी हॉस्पिटल रेफर किया गया। तभी परसाद और बारा गांव के बीच हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रेलर ने अचानक ब्रेक लगाए। तभी पीछे से आ रही एंबुलेंस ट्रेलर से टकरा गई। ट्रेलर के आगे की बॉडी बुरी तरह पिचक गई। इस दौरान तेज बारिश भी हो रही थी। एंबुलेंस में सवार महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को दूसरी एंबुलेंस बुलाकर एमबी हॉस्पिटल भेजा गया।
उदयपुर के परसाद थाना क्षेत्र में बीती रात को ट्रेलर और एंबुलेंस की जबर्दस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में एंबुलेंस सवार मरीज महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
चालक गंभीर घायल, मेडिकल टेक्निशियन वेंटीलेटर पर हादसे में मृतक महिला के अलावा चार जने घायल हुए हैं। इसमें इमरजेसी मेडिकल टेक्निशियन(ईएमटी) राजेश मीणा की हालत गंभीर होने पर उन्हें वेंटीलेटर पर लिया गया है। वहीं, मृतक महिला के बेटे ओमप्रकाश और राजू को भी चोट आई हैं। चालक शकील मिर्जा भी गंभीर हालत में भर्तीं हैं। एएसआई भेरूसिंह ने बताया कि मृतक महिला के शव को मोर्चरी में शिफ्ट किया है। पोस्टमार्टम बाद परिजनों को दिया जाएगा। वहीं, घायलों का इलाज कराया जा रहा है।