अपनी पत्नियों से बेहद कम कमाते हैं ये टीवी एक्टर्स, नेटवर्थ भी है कम, लिस्ट में बड़े दिग्गजों…

टीवी के कई पावर कपल्स हैं जो लोगों के लिए गोल्स सेट करते हैं. हमेशा एक-दूसरे पर प्यार लुटाते हुए नजर आते हैं और एक-दूसरे सपोर्ट सिस्टम की तरह हमेशा खड़े रहे हैं. टीवी के कई ऐसे कपल्स हैं जिनमें पत्नियां ज्यादा कमाती हैं और पति कम कमाते हैं. जिसकी वजह से लोग कई बार कपल के बीच फूट डालने की कोशिश करते हैं मगर ये कपल्स एक-दूसरे से इतना प्यार करते हैं कि उन्हें फर्क नहीं पड़ता है. आइए आपको टीवी के ऐसे ही पतियों के बारे में बताते हैं.
हर्ष लिम्बाचिया
कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया साथ में कई श होस्ट करते हुए नजर आते हैं. भारती ने हाल ही में राज शमानी के पॉडकास्ट में खुलासा किया है कि हर्ष और उनकी कमाई में बहुत फर्क है. अगर उन्हें किसी शो के लिए 10 लाख मिलते हैं तो हर्ष को उसके लिए 1.5 लाख मिलते हैं. मगर ये चीजें उनके बीच में कभी नहीं आती हैं. हर्ष की नेटवर्थ की बात करें तो वो भारती सिंह से बहुत कम है.
अभिनव शुक्ला
रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला टीवी के पावर कपल्स में से एक हैं. दोनों कई टीवी शोज में काम कर चुके हैं. रुबीना जहां टीवी की बहू बन चुकी हैं वहीं अभिनव पत्नी जितना नाम नहीं कमा पाए हैं. वो जब भी फ्री टाइम मिलता है वो घूमने के लिए निकल जाते हैं. रुबीना की फीस की तुलना में अभिनव को कम पैसे मिलते हैं. कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक अभिनव की नेटवर्थ 24 करोड़ है. जो रुबीना की तुलना में कम है.
रॉकी जायसवाल
हिना खान और रॉकी जायसवाल हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं. शादी के बाद दोनों रियलिटी शो पती पत्नी और पंगा में नजर आ रहे हैं. रॉकी ने हाल ही में अपनी कमाई के बारे में बात की है. उन्होंने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा- मैं हिना जितना नहीं कमा रहा हूं. वह अपने आप में एक स्टार हैं. क्या मुझे हिना के स्टार होने की वजह से फायदा मिलता है? बिल्कुल, हां! क्या हम इसीलिए साथ हैं? बिल्कुल नहीं! मुझे इनसिक्योरिटी नहीं है. मुझे पता है कि अगर मैं हिना खान के साथ कहीं जाऊंगा, तो उनका रिप्रेजेंटेशन और लोगों का रिएक्शन हर तरह से ज़्यादा होगा.
विवेक दहिया
दिव्यांका त्रिपाठी टीवी इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं. वो ओटीटी पर भी अपनी धाक जमा चुकी हैं. दिव्यांका की तुलना में उनके पति विवेक दहिया की फैन फॉलोइंग काफी कम है. जब दोनों की फीस की बात आती है तो विवेक दिव्यांका से कम कमाते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक विवेक की नेटवर्थ 10-11 करोड़ है वहीं दिव्यांका त्रिपाठी की नेट वर्थ 40 करोड़ है.
ये भी पढ़ें: कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा के बीच हुआ झगड़ा, गुस्से में कॉमेडियन के बीच हुई तू तू मैं मैं