इस एक्टर को बिना बताए तारक मेहता से निकाला गया था, बोले- मैं घर था और शो में किसी और की एंट्री…

तारक मेहता का उल्टा चश्मा किसी न किसी कारण से खबरों में रहता है. शो में गुरुचरण सोढ़ी का रोल गुरुचरण सिंह ने निभाया था. हालांकि, अब वो शो का हिस्सा नहीं है. वो शो में शुरुआत से ही रहे. हालांकि, बीच में कुछ समय के लिए वो शो में नहीं दिखे थे. ऐसी खबरें थीं कि उन्होंने शो छोड़ दिया है. उनकी जगह दूसरे एक्टर ने एक्टिंग की थी. हालांकि, फैंस की डिमांड पर गुरुचरण को वापस लाना पड़ा था.
हालांकि, गुरुचण सिंह ने बताया कि उन्होंने शो छोड़ा नहीं था बल्कि उन्हें रिप्लेस कर दिया गया था.
गुरुचरण सिंह ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में बताया था, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा को मैंने हमेशा परिवार ही माना है, क्योंकि अगर परिवार नहीं मानता तो बहुत सी बातें बाहर निकालता. परिवार सच में समझा इसीलिए कभी नहीं निकाली. कभी मीडिया में भी नहीं गया. 2012 में जो हुआ था उसमें उन्होंने मुझे रिप्लेस किया था मैंने छोड़ा नहीं था.’
बिना बताए गुरुचरण को शो से निकाल दिया गया था
आगे उन्होंने कहा था, ‘ये आज मैं सच बोल रहा हूं. मुझे नहीं लगता कि मैंने कहीं और ये बोला होगा. कुछ एग्रीमेंट से रिलेटेड बात चल रही थी. उन्होंने मुझे बिना बताए रिप्लेस किया था. मैं दिल्ली में अपने घर पर था, घरवालों के साथ. उस वक्त तारक मेहता ही चल रहा था. धरम पाजी के साथ शूट चल रहा था और फिर नए सोढ़ी की एंट्री होती है, मैं तो देखकर हक्का बक्का रह गया. मैं ये सोच रहा था कि ये क्या हो गया. मेरे मम्मी-पापा मुझे देख रहे थे, मैंने कहा मुझे पता ही नहीं है. फिर बाद में मुझे पता चला कि मुझे रिप्लेस कर दिया गया है.’
ये भी पढ़ें- जेब में टॉर्च और पर्ची लेकर पहली बार स्टेज पर आए आर्यन खान, पिता शाहरुख के साथ किया ये काम