बिजनेस

अनिल अंबानी के शेयरों पर आया निवेशकों का दिल, खरीदने की मची होड़; रिलायंस इंफ्रा के स्टॉक में…

Anil Ambani: अनिल अंबानी की कंपनियों के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से तेजी देखी जा रही है. रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और रिलायंस पावर के शेयरों ने सिर्फ दो कारोबारी दिनों में 10 परसेंट से ज्यादा की बढ़त हासिल की है. अनिल अंबानी पिछले कई सालों से आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे हैं. हालांकि, इस बीच कंपनी को मिले नए प्रोजेक्ट्स ने शेयरों में तेजी आई है और निवेशकों का भरोसा बढ़ा है.

दोनों कंपनियों के शेयर पर लगा अपर सर्किट 

बीएसई पर रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर पिछले दो दिनों में 4.98 परसेंट उछलकर 288.60 रुपये पर पहुंच गए, जबकि 5 परसेंट चढ़कर रिलायंस पावर के शेयर 47.70 रुपये पर पहुंच गए. वहीं, आज भी दोनों कंपनियों के शेयरों का अच्छा कारोबार हो रहा है. आज लगातार तीसरे दिन दोनों कंपनियों के शेयर अपर सर्किट पर हैं. गुरुवार को कारोबार के दौरान रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर 5 परसेंट चढ़कर 303.70 रुपये पर पहुंच गए. वहीं, रिलायंस पावर के शेयर पर भी 5 परसेंट का अपर सर्किट लगा. शेयर की कीमत इस वक्त 50.8 रुपये है. 

क्यों शेयरों में आई तेजी? 

रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर को सरकारी कंपनी NHPC से 390 मेगावाट का एक सोलर पावर प्रोजेक्ट मिला है. इस बैटरी सिस्टम की स्टोरेज कैपेसिटी 780 मेगावाट प्रति घंटा होगी. इस प्रोजेक्ट पर काम पूरा होने के साथ रिलायंस ग्रुप 700 MWp सोलर पावर जनरेट करने और 780 MWh स्टोर करने में सक्षम होगा. इससे इसके क्लीन एनर्जी प्रोफाइल में वृद्धि होगी. कंपनी का 52-हफ्तों का हाई लेवल 425 रुपये रहा. 

वहीं, रिलायंस पावर के पास पहले से ही लगभग 2.5 गीगावाट सोलर एनर्जी और 2.5 गीगावाट घंटे का बैटरी स्टोरेज है. अब इसने भूटान में जीडीएल रिलायंस सोलर प्राइवेट लिमिटेड (जीआरएसपीएल) नाम से एक नई कंपनी बनाई है. यह रिलायंस पावर की सहायक कंपनी है और इसे भूटान के विशेष प्रशासनिक क्षेत्र (एसएआर) में गेलेफू माइंडफुलनेस सिटी नाम से शामिल किया गया है. रिलायंस पावर के 52-हफ्ते का हाई लेवल 76.49 रुपये है. 

ये भी पढ़ें: 

क्या Dream11 और My11Circle खेलना हो जाएगा बंद? इन प्लेटफॉर्म्स को ऑनलाइन गेमिंग बिल से खतरा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button