श्रेयस अय्यर बनेंगे टीम इंडिया के कप्तान? BCCI के नए प्लान ने उड़ाए होश; जानें क्या है ताजा…

पिछले दो दिनों से सबसे ज्यादा चर्चा भारतीय क्रिकेट टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की हो रही है. इसके पीछे कारण है एशिया कप की टीम में उनका न होना. आईपीएल 2025 में 600 से ज्यादा रन, सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट, वनडे में बेमिसाल प्रदर्शन, इन सब के बावजूद अय्यर को एशिया कप की टीम में शामिल नहीं किया गया. हर कोई BCCI के इस फैसले से हैरान रह गया था, लेकिन अब अय्यर को लेकर एक और हैरान करने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, BCCI ने एक स्पेशल प्लान बनाया है. खबर है कि श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया की कप्तानी मिलने वाली है.
रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI श्रेयस अय्यर को वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया का कप्तान बनाने की तैयारी कर रही है. पहले कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि शुभमन गिल को मैनेजमेंट सभी फॉर्मेट में कप्तान बनाना चाहता है. इसी वजह से एशिया कप में उन्हें बतौर वाइस कैप्टन चुना गया, लेकिन अब खबर है कि वनडे में बीसीसीआई अय्यर को लीडरशिप देने पर विचार कर रही है.
खबर है कि 2027 वनडे वर्ल्ड कप से पहले श्रेयस अय्यर को भारतीय वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है. अभी रोहित शर्मा वनडे टीम के कप्तान हैं, लेकिन रोहित कितने समय तक और खेलेंगे, इसकी जानकारी किसी को नहीं है. रोहित पहले ही टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. ऐसे में वनडे में उन्हें कब तक मौका मिलता है, यह भी देखने वाली बात होगी. यह भी तय है कि रोहित शर्मा को फ्यूचर पर फैसले लेने के बाद ही अय्यर को वनडे टीम की कमान सौंपी जाएगी.
अय्यर ने आईपीएल में कप्तानी से हर किसी को बनाया फैन
बता दें कि श्रेयस अय्यर आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान थे. उनकी कप्तानी में टीम चैंपियन बनी थी. इसके बाद आईपीएल 2025 में अय्यर पंजाब किंग्स के कप्तान बने. इस बार भी उन्होंने दमदार कप्तानी की और टीम को फाइनल तक लेकर गए. हालांकि, इस बार वह अपनी टीम को चैंपियन नहीं बना सके थे, लेकिन अय्यर ने अपनी कैप्टेंसी से बड़े बड़े दिग्गजों के दिल जीत लिए थे. आईपीएल 2025 में अय्यर के बल्ले से 600 से ज्यादा रन भी निकले थे.