रोहित शर्मा कब लेंगे ODI से संन्यास और कौन होगा अगला कप्तान? पूर्व क्रिकेटर ने कर दी भविष्यवाणी

भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने रोहित शर्मा को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है. अभी हर जगह रोहित की रिटायरमेंट को लेकर चर्चा है, फैंस अलग-अलग खिलाड़ियों को उनका विकल्प बता रहे हैं. एक खेमा ऐसा भी है, जो चाहता है कि रोहित 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक खेलें. हालांकि, ये उनकी फिटनेस और फॉर्म पर निर्भर करेगा, इस बीच कैफ ने दावा किया है कि 2027 रोहित वर्ल्ड कप तक खेलेंगे.
मोहम्मद कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “रोहित शर्मा 38 साल के हैं और मुझे लगता है कि वह 2027 ओडीआई वर्ल्ड कप के बाद संन्यास लेंगे.” बता दें कि रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट से संन्यास लिया था, इसी साल 7 मई को उन्होंने टेस्ट से भी रिटायरमेंट ले ली. अब वह सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलते हैं.
रोहित शर्मा की उम्र 38 साल है, इसलिए वह वनडे में भी कब तक खेलेंगे? इसको लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. एक सवाल ये भी है कि उनकी जगह नया कप्तान कौन होगा? इसको लेकर भी कैफ ने बताया.
कौन होगा रोहित शर्मा के बाद वनडे का कप्तान
मोहम्मद कैफ को लगता है कि रोहित के बाद शुभमन गिल वनडे फॉर्मेट के कप्तान बनाए जाएंगे. वह अभी टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान हैं. कैफ ने कहा, “पिछले 3 सालों में शुभमन गिल ने 2000 रन बनाए हैं. वह भविष्य के कप्तान हैं. टेस्ट में कप्तान और टी20 में उपकप्तान हैं. रोहित जब वनडे से संन्यास लेंगे तो गिल अगले कप्तान बनेंगे.
एशिया कप स्क्वॉड में उपकप्तान हैं शुभमन गिल
बीसीसीआई ने मंगलवार को एशिया कप के लिए स्क्वॉड का ऐलान किया, करीब एक साल बाद शुभमन गिल की टी20 टीम में वापसी हुई और उन्हें उपकप्तान चुना गया. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “हमें उनमे लीडर होने के गुण नजर आते हैं. इंग्लैंड में उन्होंने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन किया. उन्होंने जिस तरह बल्लेबाजी में प्रदर्शन किया, उसने हमारी सभी उम्मीदों को भी पार किया.”
हालांकि एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि बीसीसीआई श्रेयस अय्यर को अगले ओडीआई कप्तान के रूप में देख रही है. बीसीसीआई टेस्ट और टी20 में शुभमन गिल और वनडे में अय्यर को कप्तान बनाने का प्लान बना रही है. हालांकि बीसीसीआई अभी आलोचकों के निशाने पर हैं क्योंकि अय्यर एशिया कप स्क्वॉड में शामिल नहीं किए गए हैं.