बिजनेस

Share Market Today: शेयर बाजार हुआ गुलजार, 362 अंक उछला सेंसेक्स; निफ्टी भी 25000 के पार

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज कारोबार की शुरुआत पॉजिटिव नोट के साथ हुई. 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 362 अंक उछलकर 82220 पर खुला. वहीं, 50 शेयरों वाला बंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 भी 91 अंकों की बढ़त के साथ 25142 के लेवल से कारोबार करना शुरू किया.

शुरुआती कारोबार के दौरान बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक बैंक, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स और एक्सिस बैंक के शेयरों ने बढ़त हासिल की, जिससे बाजार को समर्थन मिला. हालांकि, शुरुआती कारोबार में इंफोसिस, टेक महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर और इटर्नल जैसी कुछ टेक और एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनियां पिछड़ गईं. 

रेटिंग्स से मिली रफ्तार

एक्सपर्ट्स का मानना है कि बाजार की अच्छी हुई शुरुआत के पीछे कई कारण हैं जैसे कि सरकार द्वारा प्रस्तावित जीएसटी स्ट्रक्चर में सुधार, भारत की क्रेडिट रेटिंग में हालिया सुधार वगैरह. इससे शेयर बाजार पर निवेशकों का भरोसा बढ़ा है. जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के चीफ इंवेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट वीके विजयकुमार ने कहा कि वैश्विक चुनौतियों के बावजूद भारतीय बाजार में लचीलापन दिखाई दे रहा है. उन्होंने कहा, “भारत में लगातार तेजी अमेरिका में घरेलू सुधारों और मजबूत पूंजी प्रवाह के कारण आई गिरावट के विपरीत है.”

वैश्विक बाजार का रूख 

गुरुवार को एशियाई बाजार मिले-जुले रूख के साथ खुले क्योंकि निवेशकों की नजर S&P 500 इंडेक्स में लगातार चार दिन से हो रही गिरावट पर रही. एक तरफ जहां जापान का निक्केई 225 0.3 परसेंट गिरा. वहीं, दूसरी तरफ दक्षिण कोरिया का कोस्पी ने लगभग 1 परसेंट की बढ़त हासिल की. 

वॉल स्ट्रीट पर रातोंरात शेयर बाजार मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए क्योंकि तकनीकी शेयरों में गिरावट जारी रही और रिटेल अर्निंगस को लेकर भी निवेशकों में कंफ्यूजन हैं. एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.24 परसेंट और नैस्डैक कंपोजिट इंडेक्स 0.67 परसेंट गिरा, जबकि डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज मामूली सकारात्मक रुख के साथ स्थिर रहा. 

 

ये भी पढ़ें:

इंडिया सीमेंट्स में 6.49 परसेंट की हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में UltraTech Cement, फोकस में रहेंगे शेयर

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button