‘वॉर 2’ और ‘कुली’ के आगे भी खूब दहाड़ रही ‘महावतार नरसिम्हा’, शानदार है 27 दिनों का कलेक्शन

अश्विन कुमार द्वारा निर्देशित ‘महावतार नरसिम्हा’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त परफॉर्म कर रही है. हैरानी की बात ये है कि ये फिल्म रिलीज के चौथे हफ्ते में भी बवाल काट रह है. बिना किसी बड़े सितारे के मुख्य भूमिका वाली एक पूरी तरह से एनिमेटेड फिल्म के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है. दर्शक केवल इसकी कहानी, बेहतरीन वीएफएक्स और स्प्रिचुअल थीम के कारण ही इस फिल्म को देखने के लिए थिएटर्स में खींचे चले आ रहे हैं. चलिए यहां जानते हैं ‘महावतार नरसिम्हा’ ने रिलीद के 27वें दिन यानी चौथे बुधवार को कितना कलेक्शन किया है?
‘महावतार नरसिम्हा’ ने 27वें दिन कितनी की कमाई?
‘वॉर 2’ और ‘कुली’ जैसी नई रिलीज़ के बावजूद ‘महावतार नरसिम्हा’ का बॉक्स ऑफिस पर डंका बज रहा है और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ नोट छाप रही है. बता दें कि रिलीज के तीसरे हफ्ते में 70 करोड़ रुपये कमाने के बाद, फिल्म ने चौथे शुक्रवार को यानी 22वें दिन 7.25 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं अपने चौथे बुधवार, यानी 27वें दिन, ‘महावतार नरसिम्हा’ ने 1.75 करोड़ रुपये कमाए,
इस प्रकार, सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक इस एनिमेटेड फिल्म ने सभी भाषाओं में 27 दिनों में 217.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. यह कुल कमाई तब है जब फिल्म ने पहले दिन 2 करोड़ रुपये से भी कम की कमाई की थी. वैसे ‘महावतार नरसिम्हा’ की कमाई में इजाफी पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ और प्रमोशन के कारण हुआ है.
‘महावतार नरसिम्हा’ ने वर्ल्डवाइड कितना कर लिया कलेक्शन?
‘महावतार नरसिम्हा’ की वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो इसने 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और ये 300 करोड़ रुपये से ऊपर आराम से सकती है.हालांकि बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन हमेशा सटीक नहीं होते हैं लेकिन ट्रेंड को देखते हुए लग रहा है कि फिल्म की कमाई में पांचवें वीकेंड पर तेजी आ सकती है और ये 300 करोड़ के पार हो सकती है
ये भी पढ़ें:-पापा की जिरॉक्स कॉपी हैं आर्यन खान, बाप-बेटे की ये 10 तस्वीरें देती हैं गवाही