लाइफस्टाइल

सोलो ट्रैवल कर रही हैं तो भी होटल में नहीं लगेगा डर, बोतल ट्रिप दूर कर देगी टेंशन

अकेले सफर करना यानी Solo Travel एक अलग ही आजादी और रोमांच देता है. लेकिन इसके साथ कुछ चुनौतियां और सुरक्षा चिंताएं भी आती हैं. खासकर जब आप किसी नए होटल के कमरे में ठहरते हैं. अक्सर लोग कमरे का दरवाजा और खिड़कियां चेक करते हैं, लेकिन एक जगह को नजरअंदाज कर देते हैं. बिस्तर के नीचे. यही वह जगह है जहां कोई घुसपैठिया छिप सकता है.

हाल ही में एक फ्लाइट अटेंडेंट एस्थर स्टुरस ने सोशल मीडिया (TikTok) पर एक आसान और अनोखा होटल सेफ्टी हैक शेयर किया. यह ट्रिक न केवल फायदेमंद है बल्कि आपको पूरी सेफ्टी भी देती है.

क्या है ये बोतल ट्रिक?

एस्थर का कहना है कि जैसे ही आप होटल के कमरे में दाखिल हों, एक खाली बोतल बिस्तर के नीचे फेंक दीजिए. अगर बोतल दूसरी तरफ से बाहर निकल आती है तो इसका मतलब है कि वहां कोई छिपा नहीं है. ये तरीका इसलिए खास है क्योंकि इसमें आपको झुकने, बिस्तर उठाने या शोर करने की ज़रूरत नहीं पड़ती. यानी आप बिना ध्यान खींचे सुरक्षित रह सकते हैं.

किनके लिए है ये हैक ज्यादा जरूरी?

यह ट्रिक खासतौर पर ग्राउंड फ्लोर के कमरे, एक से ज्यादा दरवाज़ों वाले सूट या फिर ऐसे होटलों में ज्यादा काम आती है, जहां बाहर से आसानी से एंट्री हो सकती है. ऐसे कमरे घुसपैठियों के लिए आसान टारगेट बन सकते हैं.

क्यों है जरूरी यह सावधानी?

ज्यादातर समय होटल रूम पूरी तरह सुरक्षित रहते हैं, लेकिन सतर्क रहना हमेशा बेहतर है. बिस्तर के नीचे छिपना घुसपैठियों की पुरानी ट्रिक रही है. बोतल ट्रिक से आप तुरंत श्योर हो जाते हैं कि आपका कमरा सुरक्षित है और आप आराम से ठहर सकते हैं.

सिर्फ बोतल ही नहीं, अपनाएं ये आसान टिप्स भी

सिर्फ एक हैक ही नहीं बल्कि कुछ और छोटी-छोटी आदतें अपनाकर आप होटल स्टे को और सुरक्षित बना सकते हैं:

  • पोर्टेबल डोर अलार्म साथ रखें, ताकि कोई दरवाजा खोलने की कोशिश करे तो तुरंत अलर्ट मिले.
  • लॉक और डेडबोल्ट ठीक से चेक करें.
  • कीमती सामान जैसे पासपोर्ट, कैश और लैपटॉप होटल सेफ्टी लॉकर्स में रखें.
  • होटल और आसपास की जगह के बारे में पहले से रिसर्च करें.
  • अगर कुछ अजीब लगे या असुरक्षित महसूस हो तो तुरंत होटल मैनेजमेंट से कहें या कमरा बदल लें.
  • रात को हल्की लाइट जलाकर रखें. यह भी घुसपैठियों को रोकने में मदद करती है.

अकेले सफर करना डरावना नहीं होना चाहिए. बल्कि थोड़ी सी सतर्कता और समझदारी से आप इसे और भी मज़ेदार और सुरक्षित बना सकते हैं. बोतल ट्रिक जैसी छोटी सावधानियां आपको तुरंत सुकून देती हैं और सफर को टेंशन-फ्री बनाती हैं.

इसे भी पढ़ें- बेहद खूबसूरत हैं भारत के 5 रेल रूट, लेकिन हादसों के लिए बदनाम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button