बिजनेस

Nifty also jumped, | सेंसेक्स 150 अंक चढ़कर 81,950 पर कारोबार कर रहा: निफ्टी 25,100 पर; NSE के…

मुंबई5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन आज यानी 21 अगस्त को सेंसेक्स करीब 150 अंक चढ़कर 81,950 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी करीब 30 अंक की तेजी है, ये 25,100 के स्तर पर है।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में तेजी और 10 में गिरावट है। बजाज फिनसर्व और रिलायंस के शेयरों में 1% की तेजी है। HUL और जोमैटो में गिरावट है।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 30 में तेजी और 20 में गिरावट है। NSE के मेटल, रियल्टी और बैंकिंग इंडेक्स में मामूली तेजी है। ऑटो, IT और FMCG में गिरावट है।

अभी 5 IPO में निवेश का मौका

शेयर बाजार में अभी 5 IPO में निवेश का मौका है। ये कंपनियां 3,585 करोड़ रुपए जुटाना चाह रही है। इनमें से 4 IPO कल यानी 19 अगस्त से ओपन हैं। इसके लिए निवेशक 21 अगस्त तक बोली लगा सकेंगे।

वहीं मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड का IPO आज (20 अगस्त) से ओपन है, इसमें 22 अगस्त तक निवेश का मौका है। मंगल इलेक्ट्रिकल इश्यू से 400 करोड़ रुपए जुटाएगी। कंपनी का IPO के लिए प्राइस बैंड ₹533-₹561 और लॉट साइज 26 शेयर्स का है।

ग्लोबल मार्केट मिलाजुला कारोबार

  • एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.58% गिरकर 42,640 पर और कोरिया का कोस्पी 1.08% ऊपर 3,163 पर कारोबार कर रहा है।
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.21% गिरकर 25,112 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.22% ऊपर 3,774 पर कारोबार कर रहा है।
  • 20 अगस्त को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.036% ऊपर 44,938 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 0.67% नीचे 21,173 पर और S&P 500 0.24% नीचे 6,396 पर बंद हुए।

20 अगस्त को DIIs ने 1,806 ​​​​करोड़ रुपए के शेयर्स खरीदे

  • 20 अगस्त को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 1,100.09 करोड़ के शेयर्स बेचे। वहीं, घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 1,806.34 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की।
  • अगस्त महीने में अब तक विदेशी निवेशकों ने ₹25,375.01 करोड़ के शेयर्स बेचे हैं। वहीं, घरेलू निवेशकों ने इस दौरान 63,966.49 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की है।
  • जुलाई महीने में विदेशी निवेशकों ने कुल 47,666.68 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे। वहीं, घरेलू निवेशकों ने भी महीनेभर में ₹60,939.16 करोड़ की नेट खरीदारी की थी।

कल बाजार में 200 अंक से ज्यादा की तेजी रही

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार (20 अगस्त) को सेंसेक्स 213 अंक चढ़कर 81,858 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 70 अंक की तेजी रही, ये 25,051 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 शेयर्स चढ़कर बंद हुए। इंफोसिस, TCS, HUL और NTPC के शेयरों में 4% तक की तेजी रही। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, बजाज फाइनेंस और टाटा मोटर्स के शेयरों में 2% तक गिरावट रही।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 28 में तेजी और 22 में गिरावट रही। NSE के IT इंडेक्स में 2.69%, FMCG में 1.39% और रियल्टी में 1.06% की तेजी रही। मीडिया, बैंकिंग और हेल्थकेयर इंडेक्स में गिरावट रही।

————————————-

ये खबर भी पढ़ें…

1. शेयर बाजार के लिए 21-22 अगस्त की तारीख अहम: बाजार में बड़ा ट्रेंड शिफ्ट दिख सकता है; जानें सपोर्ट और रेजिस्टेंस के अहम लेवल

शेयर बाजार के लिए 21 और 22 अगस्त की तारीख अहम है। वेल्थव्यू एनालिटिक्स के डायरेक्टर हर्षुभ शाह के मुताबिक इन दो दिनों में बाजार में बड़ा ट्रेंड शिफ्ट या मोमेंटम दिख सकता है।

इसके अलावा 18 अगस्त से शुरू होने वाले हफ्ते में अमेरिकी बाजार की चाल, GST रिफॉर्म्स से लेकर विदेशी निवेशकों की खरीद-बिक्री और टेक्निकल फैक्टर्स बाजार की चाल तय करेंगे।

पूरी एनालिसिस पढ़ें…

2. कल से 4 IPO ओपन हो रहे: यह कंपनियां टोटल ₹3,185 करोड़ जुटाएंगी, निवेशक 21 अगस्त तक बोली लगा सकेंगे

शेयर बाजार में कल यानी 18 अगस्त से शुरू होने वाले कारोबारी हफ्ते में मेनबोर्ड सेगमेंट के टोटल 5 पब्लिक इश्यू यानी IPO ओपन होंगे। यह 5 कंपनियां IPO से 3,585 करोड़ रुपए जुटाएंगी। इनमें से 4 IPO 19 अगस्त को ओपन और 21 अगस्त को क्लोज होंगे। इन 4 कंपनियों का IPO से 3,185 करोड़ रुपए जुटाने का प्लान है।

वहीं मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड का IPO 20 अगस्त को ओपन और 22 अगस्त को क्लोज होगा। मंगल इलेक्ट्रिकल इश्यू से 400 करोड़ रुपए जुटाएगी। कंपनी का IPO के लिए प्राइस बैंड ₹533-₹561 और लॉट साइज 26 शेयर्स का है। इस कंपनी को 2008 में स्थापित किया गया है।

पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button