Drivers and guides will not be able to leave the tourists | पर्यटकों को छोड़कर नहीं जा सकेंगे…

रणथंभौर टाइगर रिजर्व में सफारी के दौरान ड्राइवर और गाइड के लिए SOP जारी की गई है।
रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में हाल ही में सफारी के दौरान कैंटर खराब हो गया था। जिससे जंगल में पर्यटक फंस गए थे। वन विभाग ने इस घटना को गंभीरता से लिया है। जिसके चलते रणथम्भौर के CCF (चीफ कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट) अनूप के.आर. ने पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर SOP
.
SOP का पालन नहीं करने पर होगी कार्रवाई
जारी आदेश के अनुसार सफारी वाहन खराब होने की स्थिति में गाइड और चालक किसी भी हालत में पर्यटकों को जंगल में अकेला नहीं छोड़ेंगे। सबसे पहले आसपास चल रहे अन्य सफारी वाहन के गाइड या ड्राइवर को स्थिति की सूचना देनी होगी, ताकि वह तत्काल नजदीकी चौकी या एंट्री गेट तक संदेश पहुंचा सके।
वन विभाग ने हाल ही में हुए घटनाक्रम के बाद पर्यटकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए एक आदेश जारी किया है।
यदि कोई गाइड या ड्राइवर सहयोग से इंकार करता है तो संबंधित वाहन, गाइड और ड्राइवर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि एंट्री गेट पर सूचना मिलते ही वहां मौजूद वेटिंग सफारी वाहन को तुरंत पर्यटकों को सुरक्षित लाने और सफारी की समय-सीमा अनुसार व्यवस्था करने के लिए रवाना किया जाएगा।
विशेष परिस्थिति में, जब अन्य वाहन या स्टाफ से संपर्क संभव न हो, तो गाइड या ड्राइवर में से किसी एक को स्वयं चौकी/नाका प्रभारी तक पहुंचना होगा। चौकी से वायरलेस के माध्यम से उच्चाधिकारियों को सूचना देकर पर्यटकों को सरकारी कैंटर के जरिए सुरक्षित वापस लाना सुनिश्चित किया जाएगा।
CCF ने चेतावनी दी है कि इन आदेशों का पालन न करने पर संबंधित गाइड, ड्राइवर या वाहन मालिक के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।