मनोरंजन

War 2 box office collection day 7: ‘वॉर 2’ पर मंडराया फ्लॉप होने की खतरा, हर दिन घट रही कमाई,…

ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म ‘वॉर 2’ की भारतीय बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्मेंस निराशाजनक रही है. 14 अगस्त, 2025 को रिलीज़ हुई वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की ये एक्शन थ्रिलर साल की मचअवेटेड बॉलीवुड फिल्म थी लेकिन इस का कंटेंट दर्शकों को इम्प्रेस नहीं कर पाया जिसके चलते वीकडेद की शुरुआत में ही इसकी कमाई में गिरावट आनी शुरू हो गई थी. चलिए यहां जानते ‘वॉर 2’ ने रिलीज के 7वें दिन यानी बुधवार को कितना कलेक्शन किया है?

‘वॉर 2’ ने रिलीज के 7वें दिन कितनी की कमाई?
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की एक्शन फिल्म, ‘वॉर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपना पहला पूरा हफ़्ता पूरा कर लिया है. स्वतंत्रता दिवस वाले वीकेंड पर ब्लॉकबस्टर ओपनिंग के बाद, फिल्म कs वीकडे कलेक्शन में भारी गिरावट आई है जिसके चलते इसके बॉक्स ऑफिस नंबर्स पूरी तरह से गड़बड़ा गए हैं. इसकी एक वजह ये भी है कि इस हाईप्रोफाइल बजट में बनी फिल्म का क्लैश रजनीकांत स्टारर ‘कुली’ से हुआ है. थलाइवा की स्टार पावर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर पर भारी पड़ रही है और कुली के आगे ‘वॉर 2’ बंपर कमाई नही कर पा रही है. इन सबके बीच फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो

‘वॉर 2’ ने रिलीज के पहले दिन 52 करोड़, दूसरे दिन 57.85 करोड़, तीसरे दिन 33.25 करोड़, चौथे दिन 32.65 करोड़, 5वें दिन 8.75 करोड़ और छठे दिन सभी भाषाओं में लगभग 9 करोड़ की कमाई की थी.

  • वहीं सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक 7वें दिन ‘वॉर 2’ ने 6.50 करोड की कमाई की है.
  • इसी के साथ ‘वॉर 2’ की 7दिनों की कुल कमाई अब 199 करोड़ रुपये हो गई है.

वॉर 2 ने 7वें दिन ‘हाउसफुल 5′ सहित इन हिंदी फिल्मों को पछाड़ा
‘वॉर 2’ की बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्मेंस काफी खराब साबित हो रही है जबकि इस फिल्म से उम्मीद की जा रही थी कि ये 2025 की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म होगी. हालांकि घटती कमाई के बावजूद ‘वॉर 2’ ने 7वें दिन ‘हाउसफुल 5’ (198.41 करोड़) को पछाड़कर साल की टॉप 10 फिल्मों में चौथी पोजिशन पर कब्जा कर लिया है. इसके साथ ही, इसने ‘सूर्यवंशी’ (195.04 करोड़) को भी पीछे छोड़ दिया है. वहीं 200 करोड़ क्लब में शामिल होने से पहले इसने ‘एक था टाइगर’ (198 करोड़) को भी पीछे छोड़ दिया है.

वॉर 2 कास्ट
एक्शन फिल्म में ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और  कियारा आडवाणी ने अहम रोल प्ले किया है. फिल्म में आशुतोष राणा, अनिल कपूर, वरुण बडोला, अरिस्ता मेहता, विजय विक्रम सिंह, के.सी. शंकर, रेशमा बॉम्बेवाला, अभिषेक भालेराव, माधुरी भाटिया, अनुपम भट्टाचार्य, ज़ाचरी कॉफ़िन, मंथन दर्जी, बॉबी देओल, हरदीप धूपिया और बेनेडिक्ट गैरेट ने सपोर्टिंग रोल प्ले किया है.

ये भी पढ़ें:-’40 सालों से रह रही हूं अकेले, बेटा भी नहीं मानता मां’, ‘पवित्र रिश्ता’ की इस दिग्गज अभिनेत्री की असल कहानी जान कांप उठेगा कलेजा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button