Mother sits on hunger strike outside Nagola school | नागोला स्कूल के बाहर भूख-हड़ताल पर बैठी…

अजमेर जिले के नागोला में मैथ्स टीचर पर कार्रवाई करने की मांग काे लेकर मां सुबह ही स्कूल के बाहर धरने पर बैठ गई है। मां का कहना है कि उसके बेटे की पिटाई करने वाले टीचर के खिलाफ जब तक कार्रवाई नहीं हो जाती। वह भूख हड़ताल पर रहेगी।
.
बता दें कि टेस्ट में नंबर कम आने पर सरकारी स्कूल के टीचर ने दसवीं के स्टूडेंट को बेरहमी से पीटा। उसकी पीठ, हाथ और पैरों पर चोट के निशान हैं। मां ने भिनाय पुलिस थाने में रिपोर्ट दी। पुलिस ने मेडिकल भी करा लिया। वहीं शिक्षा विभाग ने स्कूल प्रिंसिपल से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है।
मां ने भिनाय थाने में रिपोर्ट दी है और पुलिस ने बच्चे का मेडिकल भी करा लिया है।
यह है मामला
मां ने बताया- मेरा 15 साल का बेटा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नागोला में दसवीं में पढ़ता है। आज सुबह स्कूल गया। दोपहर में लौटा तो रो रहा था। रोने का कारण पूछा तो बताया कि दोपहर 12 बजे पहले टेस्ट में नंबर कम आने पर टीचर दीपक जाट ने हाथ-पैरों से मारा और गाली-गलौच की। टीचर की मारपीट के कारण पीठ, पैरों और हाथों पर अंदरूनी और गंभीर चोट आई है। इससे बेटा चल भी नहीं पा रहा था। उसे लेकर अस्पताल गई। बीच रास्ते में टीचर मिल गया। उसे टोका तो बोला- नंबर कम आए हैं और फिर मारूंगा। तुझे जो करना है, कर लेना। बेटे का हॉस्पिटल में इलाज करवाया है। पुलिस थाने में भी रिपोर्ट दी है।
स्कूल प्रशासन व पुलिस ने ये कहा
- स्कूल प्रिंसिपल रचना गौड़ ने कहा कि टीचर ने बच्चे को पीटा। उच्च अधिकारियों ने भी रिपोर्ट मांग ली है और तथ्यात्मक रिपोर्ट तैयार कर भेजी जाएगी। जांच टीम जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करेगी।
- वहीं भिनाय थाने के ASI रामाकिशन ने कहा- मां ने शिकायत दी है। अस्पताल में बच्चे का मेडिकल कराया है। मेडिकल रिपोर्ट मिलने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शिकायत जांच में रखी है।
………
पढें ये खबर भी…
टेस्ट में नम्बर कम आए तो टीचर ने पीटा:मां का आरोप-बेटा चल भी नहीं पा रहा, टोका तो टीचर बोला-फिर मारूंगा
टेस्ट में नंबर कम आने पर सरकारी स्कूल के टीचर ने दसवीं के स्टूडेंट को बेरहमी से पीटा। उसकी पीठ, हाथ और पैरों पर चोट के निशान हैं। मां का आरोप है कि टेस्ट में नंबर कम आने पर टीचर ने मारपीट की। मामला अजमेर के भिनाय थाना इलाके नागोला गांव के सरकार स्कूल का बुधवार का है। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक