खेल

SA vs AUS 2nd T20: बेबी एबी का तूफान, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 41 गेंदों में शतक, तोड़े कई बड़े…

SA vs AUS 2nd T20: दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस, जिन्हें क्रिकेट जगत में बेबी एबी डिविलियर्स कहा जाता है, ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के होश उड़ा दिए. महज 41 गेंदों में शतक जड़कर उन्होंने टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. उनकी यह पारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20I क्रिकेट के इतिहास में अब तक का सबसे तेज शतक है.

तोड़ा मार्टिन गप्टिल का रिकॉर्ड

इससे पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल के नाम था, जिन्होंने 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 49 गेंदों में शतक जड़ दिया था. ब्रेविस की यह पारी न केवल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे तेज शतक साबित हुई, बल्कि दक्षिण अफ्रीका के लिए भी टी20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरा सबसे तेज शतक रहा. उनसे तेज शतक सिर्फ डेविड मिलर (35 गेंद) ने बनाया है.

फाफ डू प्लेसी को भी किया पीछे

22 साल के ब्रेविस ने डार्विन में खेले गए दूसरे टी20 मैच में 56 गेंदों पर 125 रन ठोक दिए. उनकी पारी में 12 चौके और 8 छक्के शामिल रहे. इसके साथ ही उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की ओर से सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी का नया रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड फाफ डू प्लेसी के नाम था, जिन्होंने 2015 में यह कारनामा किया था. फाफ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 119 रन बनाए थे.

टीम को दिलाया सबसे बड़ा स्कोर

ब्रेविस के धमाकेदार शतक की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 विकेट के नुकसान पर 218 रन का स्कोर खड़ा किया, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा टी20 स्कोर है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम का सर्वोच्च स्कोर 201/4 था.

मैच की शुरुआत में अफ्रीकी टीम लड़खड़ा गई थी और 57 रन पर 3 विकेट गंवा बैठी थी. लेकिन ब्रेविस ने आते ही मैच की तस्वीर बदल दी. उन्होंने सिर्फ 25 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और फिर रफ्तार बढ़ाते हुए तूफानी अंदाज में शतक जड़ दिया.

आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा रहे ब्रेविस ने खासकर ग्लेन मैक्सवेल और जोश हेजलवुड को बुरी तरह निशाना बनाया. उन्होंने मैक्सवेल के एक ओवर में 3 छक्के सहित 23 रन बनाए, जबकि हेजलवुड के भी एक ओवर में 17 रन ठोक दिए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button