रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ ICC ने किया इतना बुरा, हैरान हुए सभी लोग; जानिए क्या है पूरा…

आईसीसी ने बुधवार को ताजा रैंकिंग्स जारी की, जिसकी वजह से रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम फिर चर्चा में आ गया. दरअसल आईसीसी की अपडेटेड वनडे रैंकिंग में विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम गायब था, ये देखकर सभी लोग हैरान रह गए. इसके बाद फैंस सोशल मीडिया पर आईसीसी के सिस्टम की आलोचना करने लगे.
ऐसा नहीं था कि विराट कोहली और रोहित शर्मा की रैंकिंग में गिरावट हुई हो, वह नीचे चले गए बल्कि टॉप-100 में भी इन दोनों दिग्गजों का नाम शामिल नहीं था. इसके बाद क्रिकेट जगत हैरान रह गया, दोनों को लेकर अटकलें भी लगने लगी कि कहीं वह वनडे क्रिकेट से भी रिटायरमेंट तो नहीं लेने वाले हैं. बता दें कि दोनों ने टी20 और टेस्ट फॉर्मेट से रिटायरमेंट ली है लेकिन अभी वनडे क्रिकेट खेलते हैं.
ताजा रैंकिंग अपडेट होने से पहले रोहित शर्मा आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर थे. विराट कोहली इस लिस्ट में चौथे नंबर पर थे. लंबे समय से दोनों दिग्गज टॉप 10 में शामिल हैं, लेकिन अचानक से उनका नाम गायब होने से सभी फैंस हैरान. ये आईसीसी की गड़बड़ी से हुआ, क्योंकि किसी भी प्लेयर को रैंकिंग से तब हटाया जाता है जब 1 साल या इससे अधिक से वह मैच न खेला हो. या खिलाड़ी की रिटायरमेंट के बाद उन्हें लिस्ट से हटाया जाता है.
ICC ने सुधारी गलती
करीब 3 से 4 घंटे बाद आईसीसी ने अपनी गलती सुधार ली, रोहित शर्मा वापस से आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर नजर आने लगे और विराट कोहली फिर चौथे स्थान पर. इस लिस्ट में पहले नंबर पर 784 रेटिंग के साथ शुभमन गिल हैं. रोहित के 756 रेटिंग और विराट कोहली के 736 रेटिंग हैं. तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के बाबर आजम हैं.
सिर्फ ODI फॉर्मेट खेलते हैं विराट कोहली और रोहित शर्मा
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद एकसाथ क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले 7 मई को रोहित शर्मा और 12 मई को विराट कोहली ने टेस्ट से भी रिटायरमेंट ले ली थी. अब दोनों सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलेंगे. टीम इंडिया की अगली वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया के साथ अक्टूबर में है.