मनोरंजन

‘बॉर्डर 2’ की रिलीज से पहले देख डाले सनी देओल की ये धांसू फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर तोड़े थे कमाई…

सनी देओल ने भारतीय सिनेमा को कुछ सबसे ज़बरदस्त देशभक्ति फ़िल्में दी हैं. वहीं अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी, 2026 को रिलीज़ होने वाली है. इसी के साथ फैंस एक्टर को उनकी सबसे आइकॉनिक भूमिका में देखने के लिए एक्साइटेड हैं. वहीं सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ से धमाकेदार वापसी का इंतज़ार करते हुए, चलिए नज़र डालते हैं एक्टर की कुछ बेहतरीन देशभक्ति फ़िल्मों पर.

बॉर्डर (1997)
जे. पी. दत्ता द्वारा निर्देशित बॉर्डर, 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान लोंगेवाला की लड़ाई पर आधारित एक एपिक वॉर ड्रामा थी. सनी देओल ने फिल्म में मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी की भूमिका निभाई थी, जो भारी दुश्मन सेना के खिलाफ भारतीय सैनिकों के एक छोटे दल को लीड करते हैं.

गदर: एक प्रेम कथा (2001)
ये आइकॉनिक फिल्म न केवल एक लव स्टोरी है, बल्कि देशभक्ति की भी कहानी है. सनी देओल ने फिल्म में तारा सिंह की भूमिका निभाई है, जो एक बहादुर सिख ट्रक ड्राइवर है, जिसे पाकिस्तान की एक मुस्लिम लड़की सकीना से प्यार हो जाता है. भारत के विभाजन की पृष्ठभूमि पर आधारित यह फिल्म तारा के अपने परिवार के प्रति असीम प्यार और मातृभूमि के प्रति उसकी निष्ठा को दर्शाती है.

माँ तुझे सलाम (2002)
इस फ़िल्म में सनी देओल एक बहादुर सैनिक की भूमिका निभाई थी, जिसे भारत-पाकिस्तान सीमा पर अहम ज़िम्मेदारियां सौंपी जाती हैं. कहानी देश को सीमा पार आतंकवाद से बचाने के उनके मिशन के इर्द-गिर्द घूमती है. एक सैनिक की उनकी एक्शन से भरपूर भूमिका ने बॉलीवुड के देशभक्त नायक के रूप में उनकी छवि को और मज़बूत किया था.

इंडियन (2001)
इस फिल्म में सनी देओल ने डीसीपी राज शेखर आज़ाद की भूमिका निभाई है, जो आतंकवादियों को पकड़ने के लिए जाने जाते हैं. हालाँकि, उनकी ज़िंदगी तब एक भयानक मोड़ लेती है जब उन पर अपराधों का झूठा आरोप लगाया जाता है जो उन्होंने किए ही नहीं. यह फिल्म भ्रष्टाचार और आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखते हुए अपनी बेगुनाही साबित करने के उनके संघर्ष को दिखाती है.

द हीरो: लव स्टोरी ऑफ़ अ स्पाई (2003)
इस फ़िल्म में सनी देओल एक इंडियन स्पाई अरुण खन्ना की भूमिका निभाई है, जो देश की रक्षा के लिए जी जान लगा देता है.  अरुण को एक साधारण लड़की से प्यार हो जाता है, लेकिन जब वह रहस्यमय तरीके से लापता हो जाती है, तो उसकी दुनिया बिखर जाती है. प्रियंका चोपड़ा और अमरीश पुरी के साथ, सनी देओल ने दमदार अभिनय किया  है. 

ये भी पढ़ें:-Coolie Box Office Collection Day 7: ‘कुली’ की घटती कमाई ने बढ़ाई मेकर्स की चिंता, क्या हिट होगी फिल्म या बनेगी घाटे का सौदा?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button