Weather Today: यूपी-बिहार में आई ‘आफत’, कई जिलों में बाढ़ और वज्रपात का कहर, दिल्ली समेत अन्य…

देश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है. यूपी, बिहार से लेकर दिल्ली, राजस्थान और उत्तराखंड तक बारिश कहर बरपा रही है. यूपी के 15 से अधिक जिलों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. दिल्ली में आज गुरुवार 21 अगस्त से लेकर 25 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. यमुना नदी का जलस्तर एक बार फिर से बढ़ने की संभावना है. पिछले दिनों यमुना नदी का पानी यमुना बाजार में घुस गया था.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यूपी के 11 जिलों में आज भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. चित्रकूट, प्रयागराज, कौशांबी, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, सोनभद्र, बलिया, गाजीपुर, चंदौली में भारी बारिश की संभावना है. यूपी के 15 जिले कानपुर ,बहराइच, बाराबंकी, फतेहपुर, बदायूं, फर्रुखाबाद, गोंडा, हरदोई, कासगंज, खीरी, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, शाहजहांपुर और उन्नाव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं.
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को लखनऊ समेत मध्य और पूर्वी यूपी में तेज बारिश के पूर्वानुमान हैं. 22 अगस्त से और वृद्धि की संभावना है, जबकि 23 व 24 अगस्त को पूरब से पश्चिम तक बादल जमकर बरसेंगे.
बिहार में उफनाई नदियां
बिहार के 12 जिलों में आज भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने पटना, गया, नवादा, औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर, जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर, बक्सर, भोजपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. बिहार के बेनीबाद में बागमती नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. कटिहार के कुरसेला में कोसी नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है. गंगा नदी के निचले इलाके में कई जगह बाढ़ की सूचना है. बेगूसराय के मटिहानी में भी बाढ़ की सूचना है.
राजस्थान में आज बारिश की संभावना कम
मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में आज बारिश की संभावना कम है. हालांकि, मौसम विभाग ने कुछ शहरों में आकाशीय बिजली और वज्रपात की चेतावनी जारी की है.
उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना
उत्तराखंड में 21 अगस्त को भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक टिहरी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, रुद्रप्रयाग में भारी बारिश और वज्रपात की संभावना है. लोगों से इस दौरान सावधान रहने की अपील की गई है.
ये भी पढ़ें
‘महिलाओं के खिलाफ हिंसा का काला इतिहास’, भारत ने UN में खोली पाकिस्तान की पोल