‘ये सब मुझसे जलते हैं’, एयरपोर्ट पर शॉर्ट्स पहने स्पॉट हुईं नीना गुप्ता, ट्रोल होने पर दिया…

एक्ट्रेस नीना गुप्ता को अपने ग्लैमरस लुक्स के लिए जाना जाता है. उनके आउटफिट काफी स्टाइलिश और सिजलिंग होते हैं. हाल ही में नीना ने एक वीडियो डाला था, जिसमें उन्होंने बताया था कि कैसे जब वो एयरपोर्ट पर घंटों इंतजार कर रही होती हैं तो कैसे अपना पेट भरती हैं.
नीना ने एयरपोर्ट पर पहने शॉर्ट्स
वो इस दौरान घर का खाना लेकर आई थी. इस वीडियो में किसी यूजर ने ये नोटिस किया किया नीना गुप्ता शॉर्ट्स पहने हुई थीं. बस फिर क्या था इसके बाद उन्हें एयरपोर्ट पर शॉर्ट्स पहनने के लिए ट्रोल करना शुरू कर दिया. हालांकि, जब नीना ने ये कमेंट्स देखे को करारा जवाब भी दिया. बता दें कि नीना को ब्लैक आउटफिट में देखा गया था. उन्होंने गले में स्कार्फ भी डाला हुआ था. उन्होंने इस लुक को न्यूड मेकअप से कंप्लीट किया था.
यूजर्स ने लिखा था ये
एक यूजर ने लिखा- बहुत अच्छा. सिर्फ एक ही रिक्वेस्ट है कि अपने पैर मत दिखाओ, ये टोंड नहीं हैं. हमने दादी-मम्मी को अपने पैर दिखाते हुए नहीं देखा. ग्रेसफुली एजिंग होना शानदार है.
इस कमेंट के बाद कई लोग नीना के सपोर्ट में आए. एक ने लिखा- एक दूसरी महिला के लिए ये कितना नीचा दिखाने वाला कमेंट है. ऐसे बॉडी शेमर होने के लिए और इस परेशानी का हिस्सा होने के लिए बधाई.
नीना ने किया रिएक्ट
जब नीना ने ये सब देखा तो उन्होंने भी रिएक्ट किया. उन्होंने लिखा- चिंता मत करिए. जो लोग इस तरह की बातें करते हैं वो वास्तव में जलते हैं कि उनके पास ऐसी बॉडी क्यों नहीं है. इसीलिए प्लीज इग्नोर.
वर्क फ्रंट पर नीना को अनराग बसु की मेट्रो…इन दिनों में देखा गया था. इस फिल्म में अनुपम खेर, आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, फातिमा सना शेख, अली फजल, कोंकणा सेन शर्मा और पंकज त्रिपाठी जैसे स्टार्स थे.
ये भी पढ़ें- War 2 Vs Coolie: ‘वॉर 2’ ने अक्षय कुमार की फिल्म को दी मात, तो ‘कुली’ ने ‘फाइटर’ को पछाड़ा, देखें हफ्ते भर का कलेक्शन