राज्य
MLA DC Bairwa met the victims of thefts at three places in one night | एक रात में तीन जगह चोरी…

कुंडल| एक रात में ही तीन जगह चोरी की वारदात होने पर बुधवार को विधायक दीनदयाल बैरवा कुंडल पहुंचे और पीड़ितों से मिले। विधायक बैरवा ने बताया कि चोरी की सूचना मिलने पर पीड़ित परिवारों से मिलकर घटना की जानकारी ली। सोमवार रात चोर रामस्वरूप शर्मा के घर से
.
विधायक ने बताया कि रामप्यारी रेगर के गले से आधे तोले का जंतर व संपत मीना की मोटर व केबल चोरी कर ले गए। विधायक बैरवा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक से चोरी की वारदातों को लेकर रात्रि गश्त बढ़ाने के लिए दूरभाष पर बात की है। उन्होंने बताया कि जल्द ही चोरी की घटनाओं का खुलासा नहीं हुआ, तो जनता आंदोलन करेगी। ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, इकाई अध्यक्ष कैलाश शर्मा, पूर्व सरपंच सीताराम मीना, कैलाश गोठवाल, सुभाष शर्मा, रामप्रसाद शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।