राष्ट्रीय

husband does not like the physical appearance of the wife | मेरे साथ रहना है, तो नोरा फतेही…

गाजियाबाद में एक पत्नी ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए। उसने कहा कि पति को मेरी शारीरिक बनावट पसंद नहीं है। वह मुझे फिल्म अभिनेत्री नोरा फतेही जैसा फिगर बनाने का दबाव डालते हैं। इसके लिए 2-2 घंटे जिम भी भेजते हैं। मैं उनकी इस अजीब डिमांड से परेशान हो

.

कहते हैं- तुम अपने घर से क्या लेकर आई हो? न पैसे, न ही खूबसूरती। मैं तेरे साथ इस तरह से नहीं रह सकता। तुझे खुद को मेरे के लिए बदलना होगा। इतना नहीं, मुझे बाकी ससुरालवाले भी परेशान करते हैं, दहेज मांगते हैं। मामला मुरादनगर का है। महिला ने बुधवार को पुलिस से शिकायत की।

अब विस्तार से पढ़िए पूरा मामला

6 महीने पहले हुई थी शादी पीड़ित महिला मुरादनगर की रहने वाली है। उसकी शादी मार्च, 2025 में मेरठ के परतापुर में रहने वाले एक युवक से हुई थी। युवक सरकारी फिजिकल एजुकेशन टीचर है। महिला ने बताया कि शादी में मेरे ससुर ने महिंद्रा स्कॉर्पियो मांगी थी। इसके अलावा भी कई आइटम मांगे थे। मेरे घरवालों से सारी डिमांड पूरी की। मेरी शादी में 70 से 75 लाख रुपए का खर्च आया। इतना खर्च करने के बाद भी मेरे ससुराल वाले मुझे टॉर्चर कर रहे हैं।

सुहागरात पर भी पति मेरे पास नहीं आया महिला ने बताया- शादी के बाद पहली रात पति मेरे कमरे में आया। लेकिन, उसने मुझसे कोई बात नहीं की। वह मोबाइल में महिलाओं के न्यूड वीडियो-फोटो देखता रहा। उसके बाद बहाना बनाकर दूसरे कमरे में चला गया। शादी के बाद से ही पति का रवैया ठीक नहीं था।

उसने फिजिकल रिलेशन भी नहीं बनाए। पति कहता है कि तुम मुझे पसंद नहीं हो। तुम्हारा फिगर अच्छा नहीं है। पति को मेरी फिजिकल बनावट से इतनी नफरत थी कि वो रोज मुझे ताने मारता था। उसके घरवाले भी मुझसे और दहेज लाने की मांग करते थे। पति कहता है कि तुम्हारा फिगर स्मार्ट नहीं है, हाइट भी कम है। जबकि मेरी हाइट नॉर्मल है।

नोरा फतेही जैसा फिगर बनाओ महिला ने बताया- पति कहता है कि मुझसे शादी करके उसकी जिंदगी खराब हो गई है। मुझे तो नोरा फतेही जैसी कोई भी खूबसूरत लड़की मिल सकती थी। तुम्हें अगर मेरे साथ पत्नी बनकर रहना है, तो पहले नोरा फतेही जैसा फिगर बनाना होगा।

इसके लिए पति हर रोज एक्‍सरसाइज करने को कहता था। किसी दिन अगर 2 घंटे से कम समय कसरत की, तो मुझे खाना भी नहीं दिया जाता था। पति और अन्य ससुराल पर शारीरिक और मानसिक शोषण करते हैं।

पति ने तलाक की धमकी दी महिला ने बताया- 18 जून को मुझे मायकेवाले अपने साथ ले गए थे। उसी रात मेरे पति, ननद और सास ने पति के मोबाइल से मुझे वीडियो कॉल किया। तीनों लोगों ने मुझे और मेरे घरवालों को गाली दी। तलाक देने की धमकी दी। कहा कि अगर मैं अपने पति को खुश देखना चाहती हूं, तो तलाक ले लूं। डर और प्रताड़नाओं के चलते मेरी तबीयत खराब रहने लगी है। मुझे ब्लीडिंग होने लगी है।

9 जुलाई को तो मुझे असहनीय दर्द और उल्टी होने लगी। मैं चक्कर खाकर गिर पड़ी। तब मेरे घरवाले मुझे मोदीनगर के पारस हॉस्पिटल में चेकअप के लिए ले गए। डॉक्टरों ने तुरंत एडमिट करने की सलाह दी। डॉक्टर ने बताया कि मेरे यूट्रस का मुंह खुल चुका है, जिससे ज्यादा ब्लीडिंग हो रही है।

ये तस्वीर बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही की है। महिला का पति ऐसा फिगर बनाने के लिए कहता है।

एडिशनल पुलिस कमिश्नर गाजियाबाद आलोक प्रियदर्शी ने बताया-

एक महिला ने अपने पति और ससुरालवालों के खिलाफ शिकायत की है। उस शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है। महिला थाने की एसएचओ को जांच कर आगे की कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। गाजियाबाद में एफआईआर दर्ज की गई है। जल्द ही आरोपी पति और ससुरालवालों से पूछताछ की जाएगी।

—————————-

ये खबर भी पढ़ें…

आगरा में बेटी को तेंदुए के जबड़े से खींच लाई, अटैक के बावजूद मां डटी रही, 15 मिनट लड़ी

आगरा में 3 साल की बेटी को बचाने के लिए मां तेंदुए से भिड़ गई। करीब 15 मिनट तक उससे लड़ती रही। इसके बाद तेंदुआ छोड़कर भाग गया। हालांकि हमले में मां-बेटी दोनों घायल हो गईं। उन्हें इलाज के लिए आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद जैतपुर CHC भेज दिया गया। पढ़ें पूरी खबर…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button