राज्य
Chanod: Demand raised for smooth power supply and removal of smart meter | चाणोद: बिजली आपूर्ति…

भारतीय किसान संघ ग्राम इकाई चाणोद की ओर से किसानों को फसल सिंचाई के लिए विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने और उनकी समस्याओं के समाधान को लेकर ऊर्जा मंत्री राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन जीएसएस प्रभारी सुरेश गुर्जर को सौंपा गया। किसानों ने ज्ञापन में स्मार्
.
किसानों ने बताया कि बार-बार लाइन ट्रिपिंग से मोटर, पंप व ट्रांसफार्मर जल जाते हैं, जिससे भारी नुकसान उठाना पड़ता है। इसके समाधान के लिए 33 केवी जीएसएस पर ऑटोमेटिक बैंक लगाए जाने की भी मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में भारतीय किसान संघ इकाई चाणोद अध्यक्ष लालाराम चौधरी, मंत्री गुमानसिंह देवड़ा, जबरसिंह जेतमाल, मूलसिंह राजपुरोहित, फूलसिंह देवड़ा, हेमाराम चौधरी, लक्ष्मणसिंह मौजूद रहे।