राज्य

Unbalanced car overturned while trying to save a cow, four devotees seriously injured | गाय को…

.

लाठी क्षेत्र के सोढाकोर गांव के पास रामदेवरा समाधि के दर्शन करने के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की कार गाय को बचाने के प्रयास में असंतुलित होकर में पलटी खा गई। हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं कार में सवार चार श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें हाइवे एंबुलेंस कि मदद से चांधन स्थित सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के जैसलमेर रेफर कर दिया।

हरियाणा के करनाल निवासी प्रदीप कुमार (57) पुत्र ओमप्रकाश, वीरमसिंह (60) पुत्र मातूराम, यशपाल राणा (60) पुत्र रणवीर सिंह तथा महिपाल राणा (60) पुत्र रेतू राणा बुधवार को एक कार में सवार होकर हरियाणा से तनोट राय माता मंदिर व बाबा रामदेव समाधि के दर्शन करने के लिए आए थे। दोपहर को तनोटराय माता मंदिर दर्शन करने के बाद जैसलमेर रवाना होकर चांधन से होते हुए रामदेवरा की तरफ जा रहे थे। इस दौरान सोढाकोर गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर कार के आगे अचानक गाय आ गई। कार चालक द्वारा गाय को बचाने का प्रयास किया। इस दौरान कार असंतुलित होकर सड़क से नीचे उतरते हुए पलटी खा गई। हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं कार में सवार चारों श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर हाइवे एंबुलेंस चालक आलोक यादव ईएमटी महावीरसिंह मौके पर पहुंचे। जहां गाड़ी में फंसे चारों लोगों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकला तथा चांधन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। यहां चारों घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद चांधन गांव के जोगराजसिंह, श्रवणसिंह तथा अंकित चौधरी के निजी वाहन से जैसलमेर रेफर कर दिया। सूचना मिलने पर लाठी पुलिस थाने से सहायक उपनिरीक्षक इशराराम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने क्षतिग्रस्त गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button