राज्य

E-detection system will issue challans for violation of rules at toll | नियम उल्लंघन पर टोल पर…

परिवहन विभाग ने सोमवार को गुड्स ट्रांसपोर्टर और एसोसिएशन के साथ बैठक की। परिवहन भवन में हुई इस बैठक का मुख्य उद्देश्य रोड सेफ्टी, व्यावसायिक वाहन चालकों द्वारा कार्य करने के घंटे निर्धारित करना था। बैठक में परिवहन आयुक्त शुचि त्यागी ने ऑपरेटर्स और एस

.

वाहन चालक का कर्मकार एक्ट (मजदूर एक्ट) में रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा वाहनों पर प्रॉपर रिफ्लेक्टर टेप और नंबर प्लेट लगाने के, ई-रवन्ना के चालान सालों बाद में ना आकर तुरंत भेजे जाएं, ताकि गलत नंबरों से परिवहन विभाग द्वारा चालान नहीं बनाए जाएं। परिवहन आयुक्त शुचि त्यागी ने ट्रांसपोर्टर्स को विश्वास दिलाया कि उनके साथ किसी भी तरीके से अन्याय नहीं होगा।

इस दौरान बैठक में अतिरिक्त परिवहन आयुक्त ओपी बुनकर, उपायुक्त महावीर सिंह, एनआईसी के तकनीकी निदेशक श्रीपाल, ट्रक यूनियन अध्यक्ष मुकेश बड़बड़वाल, ट्रांसपोर्ट यूनियन अध्यक्ष सतीश जैन, कपिल अग्रवाल, रामावतार मोर सहित सभी जिलों के गुड्स ट्रांसपोर्टर और एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button