राज्य

The only shooting range in Jaipur, now you don’t have to go | एकमात्र शूटिंग रेंज जयपुर में, अब…

संभाग का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स सेंटर महाराणा प्रताप खेलगांव अब शूटिंग खिलाड़ियों के लिए भी खास बनने जा रहा है।

.

राजस्थान माइंस एंड मिनरल्स लिमिटेड (आरएसएमएम) से मिले 50 लाख रुपए के बजट से यहां 25 और 50 मीटर की शूटिंग रेंज का निर्माण किया जाएगा। बुधवार को जिला शूटिंग एसोसिएशन अध्यक्ष वीरमदेव सिंह कृष्णावत, सहायक अभियंता राजीव गुप्ता और जिला खेल अधिकारी डॉ. महेश पालीवाल खेलगांव पहुंचे।

उन्होंने शूटिंग हॉल और मल्टी पर्पज इंडोर हॉल के पास जमीन का निरीक्षण किया। जल्द ही दोनों में से किसी एक स्थान का चयन कर कार्य शुरू किया जाएगा। एक माह में डिजाइन फाइनल कर लेंगे। जिला खेल अधिकारी डॉ. पालीवाल ने बताया कि रेंज के लिए 50 लाख का बजट स्वीकृत है। इसके अतिरिक्त जो खर्च होगा, वह यूडीए की ओर से वहन किया जाएगा।

जिला शूटिंग एसोसिएशन अध्यक्ष कृष्णावत ने बताया कि योजना में 25 और 50 मीटर रेंज के साथ ट्रैप स्किट रेंज भी शामिल है। रेंज का डिजाइन अंतरराष्ट्रीय शूटिंग फैडरेशन के मापदंडों के अनुसार तैयार होगा। इसके बाद निर्माण कार्य शुरू होगा। यूडीए के सहायक अभियंता गुप्ता के अनुसार, प्रयास रहेगा कि निर्माण कार्य दीपावली से पहले शुरू कर दिया जाए, ताकि नए साल में खिलाड़ियों को यह सुविधा मिल सके। फिलहाल प्रदेश में जयपुर के जगतपुरा में ही शूटिंग रेंज है, जहां प्रतियोगिता और प्रशिक्षण दोनों होते हैं। नई रेंज बनने के बाद उदयपुर के खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए जयपुर या अन्य शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button