Demand for improvement in roadways bus services Sirohi Rajasthan | रोडवेज बस सेवाओं में सुधार…

भाजपा मंडल अध्यक्ष चिराग रावल ने उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा से मुलाकात रोडवेज बस सेवाओं में सुधार की मांग की।
नई दिल्ली स्थित राजस्थान हाउस में भाजपा मंडल अध्यक्ष चिराग रावल ने उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा से मुलाकात की। उन्होंने रोडवेज सेवाओं में सुधार की मांग को लेकर एक पत्र सौंपा।
.
रावल ने बताया कि पिछली सरकार के कार्यकाल में रोडवेज सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। विशेषकर सिरोही जिले की परिवहन सेवाओं की स्थिति चिंताजनक है। वर्तमान सरकार ने इस संबंध में धनराशि स्वीकृत की है, लेकिन ठेकेदार की धीमी कार्यप्रणाली से काम की गति प्रभावित हो रही है।
बस स्टैंड की खराब स्थिति से यात्रियों और आसपास के दुकानदारों को परेशानी हो रही है। स्टैंड के अंदर सड़क नहीं होने से समस्या और बढ़ गई है। उपमुख्यमंत्री से आग्रह किया गया है कि ठेकेदार को निर्देशित कर काम को तेजी से पूरा कराया जाए।
मुलाकात के दौरान प्रवासियों की सुविधा के लिए भी मांग रखी गई। सिरोही जिला मुख्यालय से सूरत और कल्याण के लिए दो एक्सप्रेस बस और दो एसी बस सेवा शुरू करने का प्रस्ताव दिया गया। सिरोही से बड़ी संख्या में लोग अहमदाबाद, सूरत और कल्याण में रहते हैं। पर्याप्त बस सेवाएं न होने से उन्हें निजी बसों में अधिक किराया देकर यात्रा करनी पड़ती है।