Breaking News LIVE Updates; Himachal Earthquake | Delhi Jammu Kashmir News | भास्कर अपडेट्स:…

- Hindi News
- National
- Breaking News LIVE Updates; Himachal Earthquake | Delhi Jammu Kashmir News
50 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में विपक्ष के नेता नवीन पटनायक को तीन दिनों तक अस्पताल में रहने के बाद बुधवार रात छुट्टी मिल गई। बीजद प्रमुख को रविवार शाम डिहाइड्रेशन के कारण भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
अस्पताल सूत्रों ने बताया कि उनकी हालत में सुधार हुआ है और वह अब स्थिर हैं। पटनायक ने अस्पताल से बाहर निकले के बाद मीडिया से कहा, ‘मैं ओडिशा के लोगों को मेरे स्वास्थ्य के लिए उनकी प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।’
बुधवार दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उनसे फोन पर बात की थी और उनका हाल जाना था। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने फोन कॉल के दौरान, पटनायक को कुछ समय आराम करने का सुझाव दिया था।
आज की अन्य बड़ी खबरें…
CBI ने जम्मू-कश्मीर के 6 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया, कस्टडी में जवान को प्रताड़ित करने का मामला
सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने एक पुलिस कॉन्स्टेबल को कस्टडी में प्रताड़ित करने के मामले में बुधवार को जम्मू-कश्मीर के आठ पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार पुलिसकर्मियों में एक DSP, एक इंस्पेक्टर और एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर शामिल हैं।
आरोपी पुलिसकर्मियों को अपने हथियार और अन्य सरकारी सामान पुलिस लाइंस में जमा करने का निर्देश दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने 21 जुलाई को CBI को जम्मू-कश्मीर में एक पुलिस कॉन्स्टेबल को हिरासत में क्रूर और अमानवीय यातना देने के मामले में FIR दर्ज करने और केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर प्रशासन को पीड़ित को 50 लाख रुपए का मुआवजा देने का आदेश दिया था।
दिल्ली में युवक ने माता-पिता और भाई की हत्या की; खुद फरार, 12 साल से मानसिक बीमार था
दिल्ली के मैदानगढ़ी इलाके में बुधवार को एक 22 साल के युवक ने अपने घर में माता-पिता और बड़े भाई की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद से ही वह फरार है। आरोपी की पहचान सिद्धार्थ के रूप में हुई है। पुलिस को घर से कुछ दस्तावेज और दवाइयां मिली हैं जिनसे पता चलता है कि आरोपी पिछले 12 सालों से मानसिक बीमार था। उसका कई जगह इलाज चल रहा था।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान प्रेम सिंह (लगभग 45-50 साल), उनकी पत्नी रजनी (40-45 साल) और उनके बड़े बेटे ऋतिक (24 साल) के रूप में हुई है। पुलिस को दोपहर के आसपास घटना की सूचना पीसीआर को मिली। मैदानगढ़ी थाने की एक टीम मौके पर पहुंची तो घर में प्रेम और ऋतिक ग्राउंड फ्लोर पर खून से लथपथ मिले। रजनी का शव पहली मंजिल पर मिला।