क्या राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होंगे अखिलेश यादव? केसी वेणुगोपाल ने बताई जगह…

राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ के खिलाफ चल रहे अभियान और ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव भी अपना पूर्ण सहयोग दे रहे हैं. वहीं अब समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव भी इस जन आंदोलन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले हैं. इस बात की जानकारी कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट करके दी है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और बिहार के नेता तेजस्वी यादव को टैग करते हुए वेणुगोपाल ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी 28 अगस्त को सीतामढ़ी, बिहार में वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होंगे.
जन आंदोलन को मिलेगी मजबूती: वेणुगोपाल
उन्होंने आगे लिखा, ‘नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी जी, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव जी और इंडिया गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं की अगुवाई में चल रही इस यात्रा में अखिलेश जी का जुड़ना वोट चोरी के खिलाफ हमारे इस जन आंदोलन को और मजबूत करेगा.
इस रास्तों से होकर गुजरेगी ‘वोटर अधिकार यात्रा’
बता दें कि बुधवार (20 अगस्त, 2025) को यात्रा का विराम दिवस था और गुरुवार (21 अगस्त, 2025) को यह फिर से नालंदा से शुरू होगी. यह यात्रा, जो रविवार को सासाराम से शुरू हुई और मंगलवार को नालंदा पहुंची, हाइब्रिड मोड में, पैदल और वाहन की ओर से की जा रही है, जैसा कि लोकसभा चुनावों से पहले राहुल गांधी की मणिपुर से मुंबई ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ थी.
नालंदा से शुरू होकर यह यात्रा लखीसराय, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, छपरा और आरा से भी गुजरेगी.
ये भी पढ़ें:- ‘जल्लाद बनने की खुली छूट…’, PM और CM को हटाने वाले बिल पर क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी?