राज्य
Two e-rickshaws collided head-on, sister-in-law injured | आमने-सामने भिड़े दो ई-रिक्शा,…

अलवर शहर के अरावली विहार थाना क्षेत्र के विवेकानंद नगर में बुधवार शाम को दो ई-रिक्शों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में ससुराल से पीहर जा रही कविता यादव (30) और उनकी भाभी गुड्डी यादव (23) घायल हो गईं।
.
टक्कर के दौरान ई-रिक्शे में लगी लोहे की एंगल कविता के गले में घुस गई, जिससे उनका जबड़ा फ्रैक्चर हो गया। मौके पर मौजूद भीड़ ने तुरंत दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने कविता का गले का ऑपरेशन कर प्राथमिक उपचार किया, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए उसे जयपुर रेफर कर दिया। वहीं गुड्डी यादव को हल्की चोटें आई हैं। जानकारी के अनुसार, कविता यादव अपने ससुराल नयाबास से मायके लिवारी जा रही थीं। उसके पति रेलवे में कार्यरत हैं जबकि पिता आरटीओ में AAO पद पर कार्यरत हैं। फिलहाल कविता की हालत नाजुक बनी हुई है।