राष्ट्रीय

झारखंड में ED की बड़ी कार्रवाई, उग्रवादी सरगना दिनेश गोपे गिरफ्तार, 20 करोड़ की अवैध कमाई का…

ED ने झारखंड में बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI) के सरगना दिनेश गोपे को गिरफ्तार कर लिया है. ये गिरफ्तारी प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत पलामू सेंट्रल जेल से की गई.

गिरफ्तारी के बाद दिनेश गोपे को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्पेशल कोर्ट PMLA रांची में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. ED ने अपनी जांच झारखंड पुलिस और NIA की दर्ज कई FIR और चार्जशीट के आधार पर शुरू की. 

वसूली से 20 करोड़ रुपये की अवैध कमाई

इन मामलों में हत्या, हत्या की कोशिश, जबरन वसूली और UAPA (Unlawful Activities Prevention Act), 1967 के तहत गंभीर अपराध शामिल है. जांच में खुलासा हुआ कि दिनेश गोपे ने PLFI के मुखिया के तौर पर एक संगठित वसूली रैकेट खड़ा किया था.

ठेकेदारों, कारोबारियों, कोयला व्यापारियों और ट्रांसपोर्टरों से जबरन लेवी वसूली जाती थी. इस वसूली से करीब 20 करोड़ रुपये की अवैध कमाई की गई. फिर इस रकम को शेल कंपनियों और फर्जी फर्मों के जरिए घुमाया गया. ये कंपनियां उसकी दो पत्नियों और करीबी सहयोगियों के नाम पर बनाई गई थी, ताकि पैसे के असली सोर्स को छिपाया जा सके और उसे वैध दिखाया जा सके.

मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क की जांच

ED की जांच में सामने आया है कि ये अवैध पैसा, PLFI की ऑपरेशनल गतिविधियों के लिए, हथियार और गोला-बारूद खरीदने के लिए और कई चल-अचल संपत्तियां खरीदने में लगाया गया. ED अब इस पूरे 20 करोड़ रुपये के अवैध पैसे की ट्रेल खंगाल रही है और उन लोगों की पहचान कर रही है, जिन्होंने गोपे की मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क में मदद की.

ये भी पढ़ें:- अब सिर्फ 11 मिनट में हावड़ा से सियालदह… कोलकाता मेट्रो को मिलेगी रफ्तार, PM मोदी करेंगे इन तीन लाइन का उद्घाटन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button