राज्य

JDA’s big action against illegal construction | अवैध निर्माण के खिलाफ जेडीए की बड़ी कार्रवाई:…

जेडीए की टीम ने अवैध वाटर पार्क को किया ध्वस्त। 

जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार को जयपुर के सिरसी रोड के 200 फीट सेक्टर रोड par सात बीघा जमीन पर बने अवैध वाटर पार्क को प्रवर्तन दस्ते की टीम ने ध्वस्त किया। इसके साथ ही जेडी

.

जेडीए के उपमहानिरीक्षक राहुल कोटोकी ने बताया कि जोन-12 के सिरसी रोड़ पर करीब सात बीघा कृषि भूमि पर 200 फीट सेक्टर रोड को कवर करते हुये जेडीए की बिना अनुमति और स्वीकृति के व्यवसायिक गतिविधि के लिए वाटरपार्क का अवैध निर्माण कर संचालन किया जा रहा था। इसका कुछ भाग 200 फीट सेक्टर रोड में आ रहा था। जहां कृषि भूमि पर टीनशडनुमा हॉल, 4 कमरे, एक रेस्टोरेन्ट, लेटबाथ, फाउण्टेन, सलाईड, सीमेन्ट के ब्लॉक की सड़क, लोहे की रेलिंग, झुलें लगाकर व्यवसायिक रूप से संचालन किया जा रहा था।

जेडीए द्वारा निर्माणकर्ता को अवैध निर्माण हटाने के लिए जेडीए एक्ट के तहत नोटिस भी जारी किए गये थे, लेकिन निर्माणकर्ता द्वारा अवैध निर्माण नहीं हटाने के बाद आज जोन-12 के राजस्व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते की टीम ने जेसीबी और मजदूरों की मदद पूरा अवैध निर्माण ध्वस्त किया।

इसके साथ ही जोन-13 के क्षेत्राधिकार में ग्राम खेरवाडी में सरकारी नाले की भूमि पर अतिक्रमण को जोन-13 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीन और मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर हटवाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button