Theft from building material shop in Sikar VIDEO | सीकर में बिल्डिंग मटेरियल की दुकान से चोरी…

धोद थाना क्षेत्र के शाहपुरा गांव में दिनदहाड़े बिल्डिंग मटेरियल की दुकान से लाखों रुपए की चोरी करने का मामला सामने आया है। बाइक सवार चोर दुकान से कैश चोरी कर भाग गया। वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई जिसमें एक चोर, दुकान से कैश चो
.
दुकान में एंट्री करता हुआ चोर।
शाहपुरा निवासी डूंगरमल (40) ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि दोपहर करीब 12:30 बजे वे खाना खाने के लिए दुकान का कांच का गेट बंद कर घर चला गया था। लौटने पर दुकान का गेट खुला मिला और सामान बिखरा हुआ था। गल्ले से 1.35 लाख कैश चोरी हो चुका था। जिसकी सूचना डूंगरमल ने तुरंत धोद थाना पुलिस को दी।
चोर बाइक लेकर चोरी करने आया था और दुकान के बाहर बाइक रोक कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोर की तलाश में जुट गई है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि चोर बाइक पर दुकान के बाहर रुका और फिर चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। मामले की जांच हेड कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार कर रहे हैं।